Tripura Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023 : अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे त्रिपुरा राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से त्रिपुरा राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “त्रिपुरा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Tripura Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या त्रिपुरा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
त्रिपुरा की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
त्रिपुरा राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे
चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले त्रिपुरा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://164.100.128.97/TRIPURA_Report/
चरण 2: सबसे पहले अपना district जिला के नाम चुने
चरण 3: जिला भरने के बाद अपना sub division भरे, sub division के बाद Block भरे
चरण 4: अब अपना ward number भरे, ward नंबर भरने के बाद FPS डिटेल्स भरे |
चरण 5: सभी डिटेल्स भरने के बाद “View Report” बटन पर क्लिक करें आपके सामने राशन कार्ड की पूरी लिस्ट आ जायेगी यहाँ से आप अपने राशन कार्ड ढूंड सकते हैं, राशन कार्ड पर क्लिक करें आपके सामने राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी और आप देख सकते हैं की परिवार के कितने सदस्यों के नाम जुड़े है |
उम्मीद है की की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में त्रिपुरा राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
त्रिपुरा में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
त्रिपुरा में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे
त्रिपुरा में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे

सुमन गौतम, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है, और अपनी कला स्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्विधायलय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश से पूरी की है।OnlineRationCard.in पर यह आम लोगो के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित लेख समय समय पर लिखती रहती है ।