Ration Card Transfer Form Pdf – एक राज्य से दुसरे राज्य में राशन कार्ड कैसे ट्रान्सफर करें??

राशन कार्ड ट्रांसफर फॉर्म; एक राज्य से दुसरे राज्ये में राशन कार्ड कैसे हस्तांतरित करें – How to Transfer Ration Card From One State to Another in Hindi : हमें यहाँ यह बताने की कोई जरुरत नहीं है की राशन कार्ड कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट और यह कहाँ कहाँ प्रयोग होता है, आज का हमारा लेख उन सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए है जो रोजी रोटी कमाने के चक्कर में एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं और अपने परिवार के साथ वहां गुजर बसर करते हैं परन्तु उन्हें सरकार की तरफ से सस्ती दर पे राशन नहीं मिल पाता।

राज्य सरकार से व् किस प्रकार सस्ता राशन प्राप्त करते हैं इसके २ रास्ते पहला की आप नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करें या फिर अपने पुराने राशन कार्ड को ट्रांसफर करवाए तो आज के लेख में आप जानेंगे की आप किस प्रकार Ration Card Kaise Transfer Kiya Jaata Hai और साथ ही साथ आपकी सुविधा के लिए ration card transfer form online दिया गया है |

आपकी जानकारी के लिए हमने यहाँ जो प्रचलन में राशन कार्ड है उनके बारे में शेयर करा है हो सकता है अलग राज्य में अलग रंग के राशन कार्ड हो पर सामान्यत: ये ३ प्रकार के राशन कार्ड प्रचलन में है |

सफ़ेद कार्ड – वार्षिक आय 1 लाख रुपये से ऊपर
संतरी कार्ड – वार्षिक आय 50,000- 1 लाख के बीच
पीला कार्ड – बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) नागरिकों के लिए, वार्षिक आय 15,000 रुपये से कम है

राशन कार्ड की जानकारी के बाद हम अपने मुख्य टॉपिक पर आते है की राशन कार्ड एक राज्य से दुसरे राज्य में कैसे ट्रान्सफर करवाए और उसके लिए क्या क्या documents चाहिए होंगे |

Ration Card Transfer करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड ट्रांसफर करने से पूर्व आपको निचे लिखे डाक्यूमेंट्स त्यार रखने होंगे इन डाक्यूमेंट्स के बिना आप राशन कार्ड ट्रांसफर नहीं करवा पाएंगे या हो सकता है आपको थोड़ी ज्यादा परेशानियों का सामना करने पड़े तो चलिए जानते है डॉक्यूमेंट के बारे में :-

  • आवेदक के तीन पासपोर्ट साइज फोटो

निवास का प्रमाण: आवेदक के निवास का पता दिखाने वाले निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी की प्रतिलिपि

  1. सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र
  2. आवेदक के नाम पर नवीनतम टेलीफोन बिल
  3. आवेदक के नाम पर नवीनतम एलपीजी रसीद
  4. वैध ड्राइविंग लाइसेंस
  5. वैध पासपोर्ट
  6. मतदाता पहचान पत्र
  7. नवीनतम कर भुगतान की रसीद, यदि स्वयं के घर में रहते हैं
  8. मतदाता सूची का अर्क
  9. नवीनतम किराए की रसीद का भुगतान किया जाता है, अगर किराए के घर में रहते हैं, तो स्पष्ट रूप से मालिक का नाम और पूरा डाक पता दर्शाता है
  10. कोई अन्य दस्तावेज जो आवेदक के निवास को प्रमाणित कर सकता है

ऑनलाइन एक राज्य से दुसरे राज्य में राशन कार्ड कैसे ट्रान्सफर करवाए – {How to Transfer Ration Card From One State to Another Online in Hindi}

एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने क्षेत्र या जिले के खाद्य विभाग अधिकारी या राशन कार्ड कार्यालय जाना होगा, और मौजूद अधिकारी को राशन कार्ड ट्रांसफर के बारे में बताना होगा या फिर आप सम्बंधित कार्यालय के सहायता केंद्र जाकर भी राशन कार्ड ट्रांसफर की जानकारी ले सकते हैं और साथ ही साथ वह आपको Ration Card Transfer Form देंगे, जिसके लिए आपसे कुछ शुल्क भी लिया जा सकता है और अधिकतर राज्यों में यह फॉर्म मुफ्त भी दिया जाता है।

Ration Card Transfer Form प्राप्त करने के पश्चात आपको इसमें पूछी सभी जानकारी ठीक ठीक भरनी होगी, फॉर्म में सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको फॉर्म में मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेज संलंग्न करने होंगे और फिर इसे राशन दफ्तर में जमा करना होगा, फॉर्म भरने के पश्चात आपको राशन दफ्तर कर्मचारी पको एक रसीद/ slip प्रदान करेंग, जिसकी सहयता से आप जान पाएंगे की आपका राशन कार्ड ट्रांसफर हो गया है या नहीं।

Ration Card Transfer Form PDF Online

आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड ट्रांसफर फॉर्म हमने अपने पेज पर भी अपलोड कर दिया है आप चाहे तो इसे यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं और या फिर राशन दफ्तर से भी प्राप्त कर सकते हैं |

Download Ration Card Transfer Form

Ration Card Transfer Form

38 comments

  1. Ration card transfer hone ke liye kitne din ka wakt lagat hai or hame kaise pata calenga ki ration card change ho gaya hai

    1. aapko jo sleep mili hogi uska status online dekh sakenge maximum 30 days ka time lagta hai

  2. Sangeeta indrakant gawai sir mujhe apna rasan card transfer karna he to ky karu

  3. Sir Mera Up ka rashan vard hai Delhi main Rehtta houn Rent per .Per Aadhar vard main Adreess up ka hai . Delhi Main Lpg connection hai . Kya mera Rashan card Delhi msin transfer ho saktta hai

  4. श्री मान जी से
    निवेदन हैं कि
    U P बाराबंकी जिले के हैं
    हमे अपना राशन कार्ड महाराष्ट्र
    में पालघर में कार्ड ट्रनासफर करवाना चाहते हैं

  5. Shriman ji
    Mai rahul mahajan
    Muza rashan card maharashtra
    Sa gugrat (vapi) transpar karna
    Hai

    1. श्रीमान जी मेरा नाम राजेंद्र कुमार है और मैं अपना राशन कार्ड मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर तहसील महरौनी में राशन कार्ड ट्रांसफर करना चाहता हूं कृपया मुझे राशन कार्ड ट्रांसफर करने की विधि समझाएं या राशन कार्ड ट्रांसफर करने में मेरी मदद करें आपकी अति कृपा होगी सा धन्यवाद

  6. सर हमे उतर प्रदेश से महारा्ट्र में अस्थांतर करना है कृपया सही मारगदर्शन दे

  7. Mera ration card Uttrakhand ka hai mujhe delhi transfer karna hai kya karain

  8. Sir me up se hu mujhe ration card transfer karana hai Delhi me ho jayga

  9. Sar muje maharastra se madypardesh me rashan kard transfer karna hai to kese karu plz Bata do

  10. दिल्ली के राशन कार्ड पर उत्तराखंड हरिद्वार में राशन मिल सकता है क्या मुझे मना कर दिया गया है राशन दफ्तर में

    1. Delhi ke ration card pe dusre state me kaise ration mil sakta hai wo jab hi ho sakta hai jab aapke paas One Nation One Ration Card ho

  11. श्रीं मान जी मैं उत्तरप्रदेश राज्य में रहती हुं। 20 वर्ष से मेरा राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया किया करूं मेरा सभी डाउकमेनट उत्तरप्रदेश का है। किया करु मेरा राशन बन्द कर दिया गया ।मेरा घर मकान उत्तरप्रदेश में है।

  12. Dear,
    Mam/Sir

    Me Aarif
    Mujhe apna ration card UP (Farrukhabad) se (Ghaziabad) transfer krna he

  13. सर हमे उतर प्रदेश से महारा्ट्र में अस्थांतर करना है कृपया सही मारगदर्शन दे

  14. सर हमें महाराष्ट्र से गुजरात में ट्रांसपर करना है

  15. Mujhe apna ration card up se mumbai transfer krna h kya krna hoga or kitne din ka time lgega plz reply

  16. Sir Mera ration card up ka hai aur mai apna ration Maharashtra mein Lena chahta hu ye kaise hoga please help me

  17. Sir mai Himachal Pradesh me rahta hu oor one nesnel rasan kad hai fir bhi mujhe yaha pe rasan nahi deta hai tal tal kar rakh ta oor paresan kar diya lekin. rasan nahi mila to sir please Aap koi rasta batai ye please

  18. श्रीमान जी हमने महाराष्ट्र से सादी करके बहु को मध्य प्रदेश में लाया है अब हमारे mp के राशन कार्ड में नाम शामिल करना चाहते हैं तरीका बताइए

  19. Mera ration card West Bengal ka hai main use Bihar transfer karna chahta hun to sar kya karna hoga aur kya documents lagega

Comments are closed.