एक राज्य से दुसरे राज्य में राशन कार्ड कैसे ट्रान्सफर करवाए??
Ration Card एक राज्य से दुसरे राज्ये में कैसे हस्तांतरित करवाए की पूरी जानकारी: राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो भारत में एक पहचान तथा राष्ट्रीयता प्रमाण के रूप में कार्य करता है और राशन कार्ड द्वारा परिवारों को उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे (एपीएल) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) में वर्गीकृत करने में मदद करता है। यह नागरिकों को रियायती दुकानों से रियायती दरों (मूल्य) पर सामान खरीदने का अधिकार भी प्रदान करता है। अलग अलग राज्ये में राशन कार्ड के color अलग अलग हो सकते हैं परन्तु जो चलन में है वो निम्न प्रकार है :
सफ़ेद कार्ड – वार्षिक आय 1 लाख रुपये से ऊपर
संतरी कार्ड – वार्षिक आय 50,000- 1 लाख के बीच
पीला कार्ड – बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) नागरिकों के लिए, वार्षिक आय 15,000 रुपये से कम है
राशन कार्ड की जानकारी के बाद हम अपने मुख्य टॉपिक पर आते है की राशन कार्ड एक राज्य से दुसरे राज्य में कैसे ट्रान्सफर करवाए और उसके लिए क्या क्या documents चाहिए होंगे |
एक राज्य से दुसरे राज्य में राशन कार्ड कैसे ट्रान्सफर करवाए – How to Transfer Ration Card From One State to Another in Hindi
एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड स्थानांतरित करने के लिए, आपको अपने क्षेत्र के आवश्य खाद्य कार्यालय या राशन दफ्तर जाना होगा और वहां पे मोजूद अधिकारी को अपनी समस्या बताये वह आपको एक application फॉर्म देगा जिसमे आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी और साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा | इस फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज संलगन करे जिसकी पूरी लिस्ट निचे दी गयी है |
राशन कार्ड transfer करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदक के तीन पासपोर्ट साइज फोटो
निवास का प्रमाण: आवेदक के निवास का पता दिखाने वाले निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी की प्रतिलिपि
1. सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र
2. आवेदक के नाम पर नवीनतम टेलीफोन बिल
3. आवेदक के नाम पर नवीनतम एलपीजी रसीद
4. वैध ड्राइविंग लाइसेंस
5. वैध पासपोर्ट
6. मतदाता पहचान पत्र
7. नवीनतम कर भुगतान की रसीद, यदि स्वयं के घर में रहते हैं
8. मतदाता सूची का अर्क
9. नवीनतम किराए की रसीद का भुगतान किया जाता है, अगर किराए के घर में रहते हैं, तो स्पष्ट रूप से मालिक का नाम और पूरा डाक पता दर्शाता है
10. कोई अन्य दस्तावेज जो आवेदक के निवास को प्रमाणित कर सकता है
फॉर्म submit करने के पश्चात अधिकारी आपको एक slip प्रदान करेंगे आप उसके द्वारा अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं या जिस दुकान के लिए आपने अप्लाई करा है वहां जाकर भी पता कर सकते हैं |
Sir maine aapna rasan card change karwaya tha kon si wap side hai
Ration card transfer hone ke liye kitne din ka wakt lagat hai or hame kaise pata calenga ki ration card change ho gaya hai
aapko jo sleep mili hogi uska status online dekh sakenge maximum 30 days ka time lagta hai
Sangeeta indrakant gawai sir mujhe apna rasan card transfer karna he to ky karu
Sir mujhhe apma ration card ka address change KR Wana hai kuki convance na hone ki wajh se hmko change krana h
Sir Mera Up ka rashan vard hai Delhi main Rehtta houn Rent per .Per Aadhar vard main Adreess up ka hai . Delhi Main Lpg connection hai . Kya mera Rashan card Delhi msin transfer ho saktta hai
Muje.ration.kard.teransfayar.karbana.he.kaya.karu.sarkari.kam.band.he.koi.upay.bataye
श्री मान जी से
निवेदन हैं कि
U P बाराबंकी जिले के हैं
हमे अपना राशन कार्ड महाराष्ट्र
में पालघर में कार्ड ट्रनासफर करवाना चाहते हैं
Shriman ji
Mai rahul mahajan
Muza rashan card maharashtra
Sa gugrat (vapi) transpar karna
Hai
Sir mera ration card jasidih ka h hum usko Deoghar me karwana chahte h kaise ho ga