Sikkim Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023 : अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे सिक्किम राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से सिक्किम राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “सिक्किम राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Sikkim Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या सिक्किम राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
सिक्किम की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
सिक्किम राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे
चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले सिक्किम खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://sikkimfcs-cad.gov.in/
चरण 2: इस पेज पर बाए हाथ (left hand) की साइड आपको ration card लिंक दिखेगा इस्पे क्लिक करें
चरण 3: Ration Card लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज आ जाएगा जहाँ पे आपको ये मेसेज दिखेगा “For viewing the benefiaciaries list of AAY & PHH selected by holding Gram Sabhas on 28th Jan 2015 under NFSA 2013: Click Here” यहाँ Click Here पर क्लिक करें
चरण 4: यहाँ आपके सामने सिक्किम के सभी जिलो की लिस्ट आ जायेगी
चरण 5: इसके बाद आपको अपना तहसील चुनना होगा
चरण 6: तहसील चुनने के बाद आपको अपना village चूनना होगा village नाम पर क्लिक करते ही आपके सामने fps की लिस्ट आ जायेगी
चरण 7: यहाँ से आप अपने FPS पर क्लिक करें
चरण 8: FPS पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राशन कार्ड की लिस्ट खुल जायेगी यहाँ से आप अपना राशन कार्ड देख सकते हैं
चरण 9: अपना राशन कार्ड ढूंडने के बाद आप राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी
चरण 10: आप चाहे तो इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं और अपनी जरुरत के अनुसार इसका प्रयोग कर सकते हैं |
उम्मीद है की की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में सिक्किम राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
सिक्किम में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
सिक्किम में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे
सिक्किम में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे

सुमन गौतम, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है, और अपनी कला स्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्विधायलय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश से पूरी की है।OnlineRationCard.in पर यह आम लोगो के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित लेख समय समय पर लिखती रहती है ।