राशन कार्ड कैसे अपडेट करें – ऑनलाइन / ऑफलाइन {2022} गाइड

समय समय पर राशन कार्ड में हम लोग अपने राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़ते अथवा हटात्ते है परन्तु किन्ही करने से ये सब राशन कार्ड में अपडेट नहीं हो पाता है, या फिर हमें अपने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर या एड्रेस अपडेट करना हो तो वो कैसे करें इसकी जानकारी नहीं होती आज के लेख में हम आपको बातएंगे की आप राशन कार्ड अपडेट (ration card update) कैसे कर सकते हैं |

भारत सरकार हर चीज को डिजिटल करती जा रही है तो राशन कार्ड किस प्रकार पीछे रह सकता है, राशन कार्ड अपडेट करने के लिए आपको कहीं भी किसी भी प्रकार के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं बस आपको थोड़ी बहुत इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए अगर नहीं भी है तो भी आप इस लेख को पढ़ के बताये हुए निर्देशों का पालन करके आसानी से अपना राशन कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

राशन कार्ड कैसे अपडेट करें [Ration Card Update Kaise Karen]

  • अपडेट राशन कार्ड ऑनलाइन (Update Ration Card Online)
  • अपडेट राशन कार्ड ऑफलाइन (Update Ration Card Offline)

सभी राज्य की खाद्य विभाग अपने राज्य के नागरिको को दोनों ही माध्यम से राशन कार्ड अपडेट करने का अवसर प्रदान करती है आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से कोई भी माध्यम चुन सकते हैं हमने इन दोनों ही माध्यम के बारे में विस्तार से यहाँ जानकारी साझा करी  है ।

राशन कार्ड अपडेट करना क्यों जरुरी है ?

अगर आपका राशन कार्ड अपडेट नहीं होगा तो आपको आपके परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार राशन नहीं मिलेगा और साथ ही राज्य सरकार या केंद्र सरकार से मिलने वाली विभिन्न सुविधाएं मिलने में परेशानी हो सकती है तो यह बेहतर होगा की आपके राशन कार्ड में सही और ताजा जानकारी हो । तो चलिए अब जानते हैं की राशन कार्ड को किस प्रकार अपडेट कर सकते हैं |

राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट करें (Ration Card Update Online in Hindi)

यहाँ हम पहले ऑनलाइन माध्यम के बारे में चर्चा करेंगे इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए जिसमे इंटरनेट चलना चाहिए या फिर आप चाहे तो इसे कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से भी कर सकते हैं अगर आपको इंटरनेट की ज्यादा समझ नहीं भी है तो भी आप निचे बताये हुए चरणों को फॉलो करके आसानी से अपना राशन कार्ड अपडेट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं की आप किस प्रकार ऑनलाइन राशन कार्ड अपडेट कर सटके हैं ;

चरण १: सबसे पहले आपको भारत सरकार की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा आप चाहे तो उसे यहाँ से भी ओपन कर सकते है : nfsa.gov.in.

चरण २: इसके बाद अपने माउस का कर्जर या मोबाइल में हैं तो “Ration Cards” लिंक्स पर क्लिक करना होगा जैसा की आप निचे दिए हुए चित्र में देख पा रहे हैं और उसके बाद २ ऑप्शन आ जाएंगे इसमें से आपको “Ration Card Details on State Portals” पर क्लिक करना होगा।

ration card state portal link image

आप चाहे तो डायरेक्ट अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट को निचे दिए गए लिंक के माध्यम से ओपन कर सकते हैं।

Andhra Pradesh A & N Islands Arunachal Pradesh
Assam Bihar Chandigarh
Chhattisgarh Dadra & Nagar Haveli Daman & Diu
Delhi Goa Gujarat
Haryana Himachal Pradesh Jammu & Kashmir
Jharkhand Karnataka Kerala
Lakshadweep Madhya Pradesh Maharashtra
Manipur Meghalaya Mizoram
Nagaland Odisha Puducherry
Punjab Rajasthan Sikkim
Tamil Nadu Telanagana Tripura
Uttar Pradesh Uttarakhand West Bengal

चरण ३: अब आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करके अपने राज्य की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर पाएंगे यहाँ आपको username और pasword डालकर लॉगिन करना है अगर आपका लॉगिन नहीं बना है तो आप रजिस्ट्रेशन करके अपना लॉगिन आसानी से बना सकते हैं।

चरण ४: राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आपको “राशन कार्ड” ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

चरण ५; अब यहाँ आपको अपडेट राशन कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा, इस्पे क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको सभी जानकारी सही सही भरनी है।

चरण ६; फॉर्म भरने के के बाद सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें उनकी सूचि हमने निचे दी है।

चरण ७: सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के पश्चात “submit” बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा इस मैसेज को सेव कर लें और कुछ दिनों बाद चेक करेंगे तो आपका राशन कार्ड अपडेट हो चूका है।

{ नोट: कुछ राज्य की वेबसाइट पे यह तरीका अलग हो सकता है और कुछ राज्यों की खाद्य वेबसाइट पर अभी ये ऑप्शन अवेलेबल नहीं है, इसीलिए आप घबराये नहीं आप अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र जाकर अपना राशन कार्ड अपडेट करवा सकते हैं वह इसके बदले कुछ चार्ज लेंगे और आपका काम आसानी से ऑनलाइन कर देंगे }

राशन कार्ड ऑफलाइन कैसे अपडेट करें (Ration Card Update Offline)

यह राशन कार्ड में कोई भी अपडेट करने का पुराना और प्रचलित तरीका है और गाँव देहात के ज्यादातर लोग इसी माध्यम का प्रयोग करते हैं अगर आपको भी अपना राशन कार्ड ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करना है तो

  • सबसे पहले राशन दफ्तर से राशन कार्ड अपडेट का फॉर्म लेना होगा, आप चाहे तो यह फॉर्म खाद्य विभाग की वेबसाइट या अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से भी प्राप्त कर सकते है।
  • अब इस फॉर्म को भली प्रकार से भरें।
  • इसमें सभी जानकारी सही से और ध्यानपूर्वक भरें जैसे की राशन कार्ड संख्या, परिवार के सदस्यों के नाम, आधार सांख्य, मोबाइल नंबर आदि।
  • अब वो डिटेल्स भी भरने जो अपने फॉर्म में अपडेट करवाना चाहते हैं जैसे :- परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना हटाना, मोबाइल नंबर अपडेट करवाना, घर का पता आदि।
  • फॉर्म भरने के बाद परिवार के मुखिया का फोटो राशन कार्ड फॉर्म में चिपकाए और परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी संलग्न करें।
  • फॉर्म के साथ और भी जरुरी दस्तवेज संलग्न करें जिनके बारे में हमने निचे बताया है।
  • अब इस फॉर्म को अपने नजदीकी राशन दफ्तर में जमा करें और अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ले जाना बिलकुल न भूले, काउंटर पे जो भी अधिकारी है वह आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सत्यापित करने के पश्चात आपको एक स्लिप प्रदान करेंगे।
  • कुछ दिन बाद आपका राशन कार्ड अपडेट हो जाएगा जिसे आप ऑनलाइन भी देख पाएंगे या आपके फ़ोन पर मैसेज आ जाएगा।

राशन कार्ड अपडेट के लिए जरुरी दस्तावेज

  • परिवार के मुखिया का फोटोग्राफ
  • बिजली का बिल / पानी का बिल
  • निवास में संशोधन बाबत यथा बिजली/पानी बिल, नगर निकाय की गृहकर रशीद, वोटर पहचान पत्र की प्रमाणित फोटोकॉपी।
  • नवविवाहिता का नाम दर्ज कराने हेतु पिता के राशन कार्ड से नाम कम कराने एवं शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र।
  • बच्चे का नाम दर्ज कराने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र।
  • उम्र में परिवर्तन कराने हेतु जन्म प्रमाण पत्र या शिक्षा प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति।
  • नाम हटाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, तलाकनामे की स्वप्रमाणित प्रति, परित्यक्ता का स्वप्रमाणित शपथ पत्र।

अगर आपको राशन कार्ड अपडेट से लेकर अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं।