राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें – Ration Card Status Check Online {2022}

Check Ration Card Status Online राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करें – क्या आपने भी राशन कार्ड अपडेट करवाया है, राशन कार्ड में नाम जोड़ा है या फिर नए नया राशन कार्ड अप्लाई करा है? और अब जानना चाहते हैं की राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? तो फिर आज का लेख आपके लिए ही है क्यूंकि आज हम आपको विस्तार से बताएँगे की आप किस प्रकार ration card status check कर सकते हैं या फिर check ration card application status online. इनमे से जो भी आपका सवाल होगा आप उसका जवाब यहाँ पर पाएंगे, तो चलिए बिना ज्यादा समय बिताये शुरू करते हैं ration card status kaise check kare.

ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ( how to check ration card status in Hindi)

जैसा की आप खुद समझ सकते हैं की सभी राज्यों की वेबसाइट के लिए एक पेज पर बताना हमारे लिए भी मुमकिन नहीं है अत: हम यहाँ उत्तर प्रदेश राज में आप राशन कार्ड स्टेटस कैसे देख सकते हैं इसका उदहारण लेके चलेंगे, हो सकता है आपके राज्य की वेबसाइट में ये थोड़ा अलग हो सकता है पर घबराये नहीं आपकी सहायता के लिए हमने सभी राज्यों की लिस्ट निचे बना राखी है आप चाहे तो अपने राज्य के नाम पर क्लिक करने जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपना online ration card status चेक कर सकते है: –

चरण १: राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा जैसा की हम यहाँ उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करके बताएँगे : https://fcs.up.gov.in/

चरण २: अब आपके सामने उत्तर प्रदेश राज्य की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगी यहाँ आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” लिंक पर क्लिक करना होगा जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हैं यह फिलहाल आपके दाए (राइट) हाथ की तरफ है।

up ration card pattrta suchi

चरण ३: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपको राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के २ ऑप्शन मिलेंगे

  • १. राशन कार्ड संख्या से
  • २. राशन कार्ड अन्य विवरण से

आप इनमे से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं हम यहाँ आपको पहले ऑप्टोइन “राशन कार्ड संख्या” द्वारा के बारे में बता रहे हैं ।

चरण ४: अगर आपके पास पहले से राशन कार्ड मौजूद है और आपने राशन कार्ड में नाम जुड़वाया है या हटवाया या और भी कोई डिटेल अपडेट करी है तो आप सीधा राशन कार्ड संख्या दिए हुए बॉक्स में दर्ज करे और वेरिफिकेशन कोड अगले बॉक्स डाले और खोजे बटन पर क्लिक करें, जैसा की आप निचे चित्र में देख पा रहे हैं ।

up ration card status by ration card number

चरण ५: जैसे ही आप खोजे बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके परिवार आपके सामने आपका राशन कार्ड ओपन हो जाएगा जिसमे परिवार के मुखिया के नाम के साथ साथ परिवार के अन्य लोगो का नाम तथा परिवार दिख जाएगा।

Check Ration Card Status Online without Ration Card Number (बिना राशन कार्ड संख्या के स्टेटस चेक करें)

अगर किन्ही करने से आपके पास आपका राशन कार्ड मौजद नहीं है परन्तु फिर भी आप अपना राशन कार्ड स्टेटस देखना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

चरण १: सर्वप्रथम अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन करें https://fcs.up.gov.in/

चरण २: वेबसाइट ओपन होने के पश्चात आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” लिंक पर क्लिक करें

चरण ३: अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आपको “राशन कार्ड अन्य विवरण से” खोजे ऑप्शन पे क्लिक करना होगा, यह तीनो स्टेप्स आपको पहले ही ऊपर चित्र के माध्यम से बताये जा चुके हैं।

चरण ४: आप जैसे ही “राशन कार्ड अन्य विवरण से” पर क्लिक करेंगे तो तुरत उसके निचे एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपकोअपना

  • जिला
  • क्षेत्र
  • विकास खंड
  • कार्ड का प्रकार
  • मुखिया का नाम

आदि जरुरी जानकारी भरनी है और इसके बाद आपको निचे खोजे बटन पर क्लिक करना है जैसा की आप निचे चित्र में स्वयं देख सकते हैं |

up ration card status without ration card number

चरण ५: अब आपके द्वारा भरी जानकारी के आधार पर रिजल्ट शो हो जाएगा अब आपको उसपे क्लिक करना है अब आपके सामने आपका राशन कार्ड दिख जाएगा जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का नाम तथा पता दिखाई देगा।

ration card status result

डिजिटल राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?? (Digital Ration Card Status Check)

ऊपर बताये गए दोनों तरीको के अलावा भी एक तरीका है जिसके द्वारा आप अपने नए डिजिटल राशन कार्ड का नंबर ज्ञात कर सकते हैं तथा डिजिटल राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड स्टेटस आसानी से चेक कर सकेंगे, यह सबसे आसान तरीका है राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का क्यूंकि इसमें आपको न राशन कार्ड संख्या की आवश्यकता है और न ही किसी प्रकार की जानकारी फॉर्म में भरनी है क्यूंकि कई बार जानकारी भरने के बाद भी रिजल्ट शो नहीं करता है, अगर आपको राशन कार्ड स्टेटस ऊपर बताये हुए दोनों में से किसी भी मेथड द्वारा नहीं मिल रहा है तो आप यह तरीका जरूर अपनाये,  जिसके बारे में आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने है जो इस प्रकार हैं: –

चरण १: आपको पुन: अपने राज्य की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी होगी जो की इस प्रकार है; https://fcs.up.gov.in/

चरण २: होम पेज खुलने पर आपको इस बार “राशन कार्ड की पात्रता सूचि” पर क्लिक करना होगा।

ration card pattrta suchi

चरण ३: बताये हुए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आपके राज्य के सभी जिलों की सूचि आ जायेगी जो कुछ इस प्रकार दिखेगी, आपको इस लिस्ट में से अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।

ration card status district list

चरण ४: जिले के नाम पर क्लिक करते ही आपके सामने टाउन व ब्लॉक की लिस्टओपन हो जायेगी, अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो अपने टाउन के नाम पर क्लिक करें, यदि आप ग्रामीण इलाके से सम्बन्ध रखते हैं तो अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें।

up ration card town block name list

चरण ५: अगर आप शहरी क्षेत्र में हैं तो आप अपने टाउन के नाम पर क्लिक करेंगे और क्लिक करते ही आपके सामने दुकानदार का नाम राशन कार्ड का प्रकार तथा राशन कार्ड संख्या आ जायेगी आप जैसे ही राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर्नेगे तो आपके सामने सभी राशन कार्ड धारक का नाम पिता/पति का नाम, माता का नाम, कुल यूनिट आदि आ जाएगी आप यहाँ से अपने राशन कार्ड संख्ये के नंबर पर क्लिक करके साडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं तो स्टेप ६ को फॉलो करें।

up ration card dealer name

चरण ६: जैसा की हमने पहले ही कहाँ की यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं तो आपके अपने ब्लॉक नाम पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत की लिस्ट ओपन हो जायेगी, यहाँ आपको अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना होगा |

up ration card gram panchayat list

चरण ७: आप जैसे ही ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दुकानदार के नाम व राशनकार्ड का प्रकार और कुल राशन कार्ड संख्या आ जायेगी यहाँ आपको राशन कार्ड के निचे नीले रंग में जो अंक दिख रहे हैं उसपे क्लिक करना होगा।

चरण ८: आप जैसे ही राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे आपके सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या (Digital Ration Card Number), धारक का नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, कुल यूनिट आदि आ जायेगी जैसा की आप निचे चित्र में देख पा रहे हैं, यहाँ आपको आपको अपना नाम ढूंढ़ना है और माता पिता का नाम चेक करना है अगर डिटेल्स मैच होती है तो आप अपने नाम के सामने वाले डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या जो की नीले रंग में है उसपर क्लिक करना है।

up digital ration card number

चरण ९: आप जैसे ही राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जायेगी जिसमे आप राशन कार्ड का प्रकार, परिवार के सदस्यों की संख्या और उनका नाम दिख जाएगा इस प्रकार आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं और जान पाएंगे की आपने जो अपडेट की रिक्वेस्ट डाली थी वो डिटेल्स अपडेट हो गयी है या नहीं और उसके अनुसार आप आगे की कार्यवाही कर सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड विभाग सम्पर्क नंबर
हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445
टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150
मुख्यालय का पता आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,
द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001

आशा करते हैं आप बताये हुए तरीको से घर बैठे अपने ration card status online check कर पाए होंगे अगर आपको अभी कोई दिक्कत आ रही है तो आप उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं या निचे कमेंट सेक्शन में भी हमसे पूछ सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हमने आपके राज्यों का नाम तथा उनकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक निचे दिया है ।

सभी राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए

राज्य आधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेश http://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असम https://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेश https://epds2.ap.gov.in
बिहार http://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़ https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़ https://khadya.cg.nic.in/
गुजरात ipds.gujarat.gov.
गोवा http://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्ली https://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेश https://epds.co.in/
हरियाणा https://hr.epds.nic.in
झारखंड aahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटक ahara.kar.nic.in
केरल https://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्र rcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेश http://samagra.gov.in
मेघालय http://megfcsca.gov.in/
मणिपुर http://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरम mizorampds.nic.in
नागालैंड http://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशा http://pdsodisha.gov.in
पंजाब foodsuppb.gov.in
राजस्थान http://food.raj.nic.in
सिक्किम http://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडु www.tnpds.gov.in
तेलंगाना www.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेश https://fcs.up.gov.in
त्रिपुरा http://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंड https://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगाल https://wbpds.gov.in

कुछ जरुरी लिंक्स: