राशन कार्ड सूची (List) में नाम कैसे चेक करें ऑनलाइन ??

राशन कार्ड नई सूची में अपना नाम कैसे चेक करें {online ration card suchi me apna naam kaise check kare} – जैसा की हम सभी जानते राशन कार्ड राज्य की खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता है और इसमें समय समय पर नए राशन कार्ड आवेदकों का नाम जोड़ा जाता है और साथ ही साथ कई अलग अलग करने से राशन कार्ड सूची में से नाम हटाया भी जाता है, अगर आपने भी हाल में ही परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ा है या नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन करा है और जानना चाहते हैं की राशन कार्ड में नाम जुड़ा है या नहीं तो यह लेख आपके लिए काफी सहायक हो सकता है।

जैसा की भारत सरकार ने सभी सरकारी विभाग के कार्यो को ऑनलाइन की प्रक्रिया तेज कर दी है तो ऐसे में खाद्य विभाग कैसे पीछे रह सकता है , अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही राशन कार्ड सूची में आसानी से अपना नाम देख सकते हैं उसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी से किसी भी राज्य की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख पाएंगे।

राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें पूरी जानकारी

वैसे इस बात से हम सभी अवगत हैं की सरकार ने बहुत सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है पर आज भी बहुत सारे लोग ऐसे ही जिन्हे यह नहीं पता है की राशन कार्ड में ऑनलाइन किस प्रकार अपना नाम चेक कर सकते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए ही यह लेख आपके लिए लिखा गया है तो चलिए जानते हैं की आप किस प्रकार राशनकार्ड सूची में नाम चेक कर सकते हैं :-

चरण १: nfsa.gov.in पर जाए 

अगर आपको अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट का नाम मालूम नहीं है तो कोई बात नहीं आपको सर्वप्रथम NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है आपकी सहायता के लिए NFSA का लिंक यहाँ दिया गया है यहाँ क्लिक करें

चरण २: Ration Cards में Ration Card Details On State Portals विकल्प को चुनें

बताये हुए लिंक पर क्लिक करने के बात आपकी स्क्रीन पर खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगी यहाँ आपको Ration Cards ऑप्शन में जाकर Ration Card Details On State Portals पर क्लिक करना होगा |

चरण ३: अपने राज्य का नाम चुनें

जैसे ही आप बताये हुए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी राज्यों के नाम की सूची आ जायेगी यहाँ से आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें यहाँ हम उदाहरण के लिए बिहार राज्य ले रहे हैं | आप चाहे तो अपने राज्य के नाम पर भी क्लिक कर सकते हैं, जैसा की निचे चित्र में भी आप देख सकते हैं

Ration Card State Name

{नोट: जैसा की हमारे लिए यह संभव नहीं है की हम यहाँ सभी राज्यों के बारे में बता पाए की आप किस प्रकार राशन कार्ड सूची में नाम देख सकते हैं, इसलिए हम यहाँ वो प्रक्रिया बता रहे है जो लगभग सभी राज्यों पे लागू होगी और ऐसा भी हो सकता है की आपके राज्य की वेबसाइट की प्रक्रिया थोड़ी भिन्न हो उसके लिए आप आर्टिकल के लेख में सबसे निचे अपने राज्य के नाम पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं }

चरण ४: जिला चुने 

आप जैसे ही अपने राज्य के नाम पर क्लिक करेंगे यह आपको आपके राज्य की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाएगा जहाँ आपको अपने जिले का नाम चुनना है। जिले का नाम चुनने के बाद आपको “Show” बटन पर क्लिक करना है

ration card choose your district name

चरण ५: शहरी ग्रामीण में किसी एक पर क्लिक करें 

यदि आप शहरी क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं तो “RURAL” अन्यथा “URBAN” के निचे दिए हुए नंबर जो की नीले रंग में दिख रहा है उसपर क्लिक करें हम यहाँ मान कर चल रहे हैं की आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं इसलिए “URBAN” पर क्लिक कर रहे हैं

ration card choose your area urban or rural

चरण ६:अपना टाउन चुने 

अगले चरण में आपके सामने जो पेज आएगा यहाँ आपको अपने टाउन के नाम पर क्लिक करना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Ration Card click on town name

चरण ७: अपने “FPS” या राशन दुकानदार का नाम चुने

अगले पेज पर आपके सामने जितने भी एफपीएस उस टाउन में है सबका नाम आ जाएगा यहाँ से आप अपने “FPS” के नाम पर क्लिक कर सकते हैं।

Ration Card FPS Name Par Click Kare

चरण ८: राशन कार्ड संख्या व अपना नाम खोजे 

आप जैसे ही अपने दूकानदार के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सभी राशन कार्ड होल्डर्स के नाम, राशन कार्ड संख्या, राशन कार्ड का प्रकार खुल जाएगा, अब आप यहाँ से अपने नाम के आगे वाले राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर सकते हैं जैसा की निचे चित्र में आप देख सकते हैं |

ration card click on ration card number

चरण ९: राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखे 

आप जैसे ही अपने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका राशन कार्ड ओपन हो जाएगा जैसा की आप निचे चित्र में देख पाएंगे इसमें आप देख सकते हैं की आपके परिवार के कितने सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है और आपका नाम या परिवार के किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में है या नहीं वो भी आप देख सकते हैं और अपनी जरुरत के अनुसार आगे कार्यवाही कर सकते हैं आप चाहे तो इस पेज का प्रिंट भी ले सकते हैं।

Check name in bihar ration card list-min

राज्यवार राशन कार्ड सूची में नाम चेक करें

जैसा की हमने पहले ही बताया था की यहाँ सभी राज्यों के राशन कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करे बताना संभव नहीं है इसीलिए हमने प्रत्येक राज्य में राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए सभी राज्यों के नाम की सूची निचे दी है ताकि आप अपने राज्य के के नाम पर क्लिक करके पूरी जाँबकरि प्राप्त कर सकें।

क्रम संख्या  राज्य का नाम
1 Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
2 Assam (असम)
3 Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
4 Bihar (बिहार)
5 Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
6 Delhi (दिल्ली)
7 Gujarat (गुजरात)
8 Goa (गोवा)
9 Haryana (हरियाणा)
10 Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
11 Jharkhand (झारखंड)
12 Kerla (केरल)
13 Karnataka (कर्नाटक)
14 Maharashtra (महाराष्ट्र)
15 Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
16 Manipur (मणिपुर)
17 Meghalaya (मेघालय)
18 Mizoram (मिजोरम)
19 Nagaland (नागालैंड)
20 Odisha (उड़ीसा)
21 Punjab (पंजाब)
22 Sikkim (सिक्किम)
23 Tamil Nadu (तमिल नाडू)
24 Telangana (तेलंगाना)
25 Tripura (त्रिपुरा)
26 Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
27 Uttrakhand (उत्तराखंड)
28 West Bengal (पश्चिम बंगाल)