क्या आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई करा है और या अपना नाम या परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ा या हटाया है और देखना चाहते हैं की आपका राशन कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं तो इसके लिए आपको अपने राज्य की राशन कार्ड सूची या राशन कार्ड लिस्ट में से राशन कार्ड देखना होगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए में आज आपको बताने जा रहा हूँ की आप राशन कार्ड सूची (ration card list) कैसे कैसे देख सकते हैं |
Ration Card List 2022 Kaise Dekhe {राशन कार्ड सूचि में नाम कैसे देखे}
में जो आज आपको तरीका बताने जा रहा हूँ उसके लिए आपको किसी भी प्रकार का सॉफ्टवेर या मोबाइल app डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है निचे बस कुछ आसन चरण बताये गए हैं आप उन्हें follow करके अपना राशन कार्ड सूचि देख सकते हैं |
चरण 1: सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
चरण 2: उसके बाद (NFSA) एन एफ एस ए की पात्रता सूची लिंक पर जाए
चरण 3: NFSA की पात्रता सूचि लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके क्षेत्र के सभी जिलो के नाम आपके सामने आ जायेंगे आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करे
चरण 4: अगले optoin में आपको अपना टाउन सेलेक्ट करना होगा
चरण 5: अब आपने क्षेत्र के राशन कार्ड दूकान दर के नाम देख सकते हैं और उसके सामने कुछ लिनक्स पत्र गृहस्थी तथा अन्त्योदय आप उसके अनुसार लिंक पर क्लिक करे
चरण 6: अपने राशन दुकानदार के सामने लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने उस दुकान पर जितने भी उपभोक्ता है उन सभी के नाम आ जायेगे और अब अपना नाम ढूंड कर उस पर क्लिक करे |
चरण 7: नाम पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड खुल जाएगा अब आपका इसका प्रिंट निकल कर उपयोग कर सकते है |
यदि आपके मन में कोई प्रशन या सुझाव है तो हमें जरुर बताये और निचे सभी राज्यों की वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है आप वहां जाके अपना राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं तथा उसमे अपना नाम चेक कर सकते हैं |
भारत के सभी राज्यों की लिस्ट कैसे देखे जानने की लिए अपने राज्य के नाम पर क्लिक करे
निचे सभी राज्यों की लिंक अपडेट किये गए हैं आप अपने राज्य की राशन कार्ड सूचि देखना चाहते हैं तो अपने राज्य के नाम पर क्लिक करे और पूरी जानकारी प्राप्त करे |
Himachal nhi hai abhi ok
it’s updated now sunil
Sunil ojha rasan card number
Amankumar
2017 k rasan card list m nam kaise check kre please help
How to download FPS wise ration card list