Ration Card Complaint Online Bihar में कैसे करें – जैसा की हम सभी जानते हैं की बिहार राज्य सरकार ने नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बहुत तेज कर दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को राशन कार्ड से जुडी सभी योजनाओ का लाभ सही समय पर मिल सके, परन्तु वही कुछ लोग इसमें धान्दले बाजी करते हैं जिसकी वजह से राशन कार्ड में कुछ न कुछ गलती रह जाती है और समय पर सही न होने के कारण आपको राशन कार्ड के लिए लम्बा इन्तजार करना पड़ सकता है |
बिहार में नए राशन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं इसके लिए हमने पहले ही विस्तार पूर्वक लिखा है और राशन कार्ड से समबन्धित कुछ लेख के लिनक्स भी यहाँ शेयर कर रहे हैं ताकि आप अपनी आवश्यकता अनुसार सही लेख पढ़ सके:-
- बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें
- बिहार में ऑफ़लाइन राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें
- Bihar Ration Card List Me Naam Kaise Check Karen
- Bihar Ration Card Status Kaise Check Karen
- E-PDS.Bihar.gov.in Login: Apply, Registration, Eligibility, Download Ration Card
आप अपनी अलग अलग समस्या के लिए अलग लेख पढ़ सकते हैं जो हमने पहले ही ऊपर दे दिए हैं खेर आज के इस लेख में हम Ration Card Online Complaint Bihar में कैसे करे इसके बारे में चर्चा करेंगे | पर हम बिहार राशन कार्ड शिकायत कब और कैसे कर सकते हैं |
बहुत बार देखा देखा यह गया है की बहुत सी जगह राशन कोटेदार धान्द्ली करते हैं या राशन समय पर वितरित नहीं करते, या नया राशन कार्ड बनवाने में लोगो की सहायता नहीं करते हैं, अगर आपके पास भी राशन कार्ड से सम्बंधित कोई शिकायत है पर आपको नहीं पता की कहाँ और कैसे बिहार राशन कार्ड कंप्लेंट करें यह जानने के लिए आपको पूरा लेख ध्यान पूर्वक पढना होगा | आपकी राशन कार्ड से समबन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आप बताये हुए तरीके से कंप्लेंट या शिकायत कर सकते हैं :-
How to Complaint (Grievance) Bihar Ration Card Online in Hindi
शिकायत दर्ज करने से पूर्व आपके पास एक मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर होना चाहिये और साथ ही इन्टरनेट कनेक्शन चाहे मोबाइल का डाटा पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बाद ही आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं आप किस प्रकार कंप्लेंट कर सकते हैं :-
चरण 1: सर्वप्रथम आपको बिहार राज्य खाद्य एवं असेनिक आपूर्ति निगम विभाग की आधिआरिक वेबसाइट को ओपन करना होगा sfc.bihar.gov.in.
चरण 2: इसके बाद आपको होम पेज “Grievance” का लिंक दिख रहा होगा उसपे माउस का courser ले जाना होगा और उसमे 2 आप्शन निचे की तरफ आ जायेंगे जिसमे से आपको Submit Grievance पर क्लिक करना होगा या फिर इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं sfc.bihar.gov.in/GrievanceRegistration.htm. आपकी सहायता के लिए निचे चित्र द्वारा भी समझया गया है |
चरण 3: यहाँ पे जितने भी field लाल स्टार (*) में है उन्हें भरना आवश्य है, अब आपके सामने जो फॉर्म है उसमे ही आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी है इसमें सबसे पहले कंप्लेंट type है जिसका मतलब है आपको किस विषय में कंप्लेंट करनी है
- Allocation Issues
- Bank Related Issues
- Card Issues
- Dealer Issues
- One Nation One Ration Card Issues and so on..
आप अपनी समस्या चुने फिर अगली Grievance Category में उससे सम्बंधित और आप्शन आ जायेंगे जिनमे से किसी एक को आपको चुनना है उसके बाद अगले बॉक्स में अपना नाम दर्ज करें, अपना district या जिला चुने, block चुने, पंचायत चुने, गाँव चुने, अपना पता भरे, अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें, Grievance Description में अपनी समस्या विस्तार से लिखे और उससे जुड़े कोई साबुत है तो उन्हें attach करें और अंत में “Register” बटन पर क्लिक करें, जैसा की निचे चित्र में आप देख पा रहे हैं |
चरण 4: “Register” बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका कंप्लेंट नंबर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा और साथ ही यह आपके फ़ोन पर भी एक sms आ जाएगा जिसे आपको संभल कर रखना है क्यूंकि इसके द्वारा ही आप अपने कंप्लेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं |
अगर आपके पास sms नहीं आया है तो घबराए नहीं अगर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर कंप्लेंट संख्या दिख रहे हैं तो उसे नोट कर ले और सुरक्षित रख ले इसका मतलब यह है की आपकी कंप्लेंट सफलतापूर्वक रजिस्टर या सबमिट हो चुकी है और उसपे जल्द ही कार्यवाही होगी |
Bihar Ration Card Complaint Status कैसे चेक करें
बिहार राशन कार्ड कंप्लेंट सबमिट करने के बाद आप यह भी चेक कर सकते हैं की आपकी कंप्लेंट पर किस स्तर तक कार्यवाही शुरू हो चुकी है या कारवाही नहीं हुई है उसको भी आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको निम्न बातो का ध्यान देना होगा
- आपको पुन: बिहार राशन कार्ड एवं खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा sfc.bihar.gov.in.
- Grievance पर जाके “Know Grievance Status” पर क्लिक करना होगा, यदि आप यह आप्शन नहीं देख पा रहे हैं तो घबराए नहीं आप इस लिंक पर भी डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं : http://sfc.bihar.gov.in/knowGrievanceStatus.htm
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा “Know Your Grievance Status” यहाँ आपको दिए हुए बॉक्स में “Grievance Reg. Id” भरनी होगी और फिर “Get Status” पर क्लिक करना होगा आपके सामने आपकी कंप्लेंट की जो स्तिथि होगी वो सामने आ जायेगी |
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार नियम द्वारा राशन कार्ड शिकायत कैसे दर्ज करें
आप में से बहुत लोगो ने इसके बारे में सुना होगा पर कभी शायद प्रयोग नहीं किया होगा खेर आज का यह देखने के बाद शायद अब आप अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकें |
- सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा lokshikayat.bihar.gov.in.
- होम पेज पर सीधे हाथ की तरफ आपको “नया परिवाद” दर्ज करें पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे चित्र में आप देख पा रहे हैं |
- इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा ये otp दिए हुए बॉक्स में दर्ज करें और submit बटन पर क्लिक करें |
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको 2 अलग अलग सेक्शन मिलेंगे पहले सेक्शन में आपको “परिवादी का विवरण” यानी आपको अपनी जानकारी देनी होगी और दुसरे में “परिवाद का विवरण” जिसमे आपको कंप्लेंट के बारे में बताना होगा |
- इसमें आप अन्य और भी किसी विभाग की शिकायत दर्ज कर सकते हैं पर राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को सेलेक्ट करना होगा और पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक भरनी होगी | आपकी सहायता के लिए हमने यह फॉर्म निचे दिए है ताकि आप इसे देख कर पहले समझ ले और फिर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकें |
- सभी जानकारी भरने के बाद आप निचे सबमिट एंड प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं |
उम्मीद है आज का लेख पढ़ कर अब आप राशन कार्ड से सम्बंधित अपनी शिकायत ऑनलाइन घर बैठे करने में सक्षम होंगे अगर आपके मन में Bihar Ration Card Online Complaint को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में उसे पूछ सकते हैं |
2 saal se mai try kar raha hu mera ration card nahi ban paa raha hai
Panchayat ,,: ahiroli dubaoli ( Gopalganj Bihar)
New Ration card Apply
राशनकार्ड है पर राशन नही मिलता डीलर द्वारा कहा जाता है कि राशनकार्ड बंद है आपूर्ति कार्यालय सुरसंड अनुमंडल पुपरी जिला सीतामढ़ी से सम्पर्क राशन कार्ड खोलवावे तब मिल सकता है जिस को लेकर छः महीने से राशन नही मिल रहा है औफीस का चक्कर लगा रही हूं यह की मेरा राशनकार्ड स०,10040060025700009 नाम मुन्नी खातून पंचायत सुरसंड पूर्वी है
Aisi complane kaha Karre?
jaha sunwai hoo, mere idhar free wala Jo rashan tha wo milta hi nahi,
Ration card number 10140110057030200067 yah card number Van nation Van ration mein card number show nahin kar raha hai humko apna ration Delhi mein lena hai lekin yahan per yah card number galat bata raha hai please help kijiye
Me apna ration card band krwana chahta hu mere ghar me gov job wala aadmi hai isliye band krwana chahta hu ration card no.10290020015004800063 laxmina kuwar
Ration card Vishay main complaint online
हमको पता है सब फरजी है । फिर भी विश्वास के साथ एक शिकायत कर रहे हैं
बिहार दरभंगा block hayaghat panchat sidhuli village shobhnath patti के डिलर सुरेश मिश्रा राशन कार्ड मे नाम होने के बावजूद राशन नहीं दिया जा रहा है कंप्लेंट करने के लिए बोला तो बोला है किसी का ताकत नहीं है जो हमें कुछ बिगाड़ लेगा और यह हरकत सैकड़ों आदमी के साथ कर चुका है इसका मूल्य भी अन्य डीलर के मुकाबले अधिक है
Humne Apna Naam sudharne Ke Liye aavedan kiye the Abhi Tak Nahin Hua Hai
Rasan card apply ki the nhi aaya sir. Kya Kare help me
State-bihar Dist-patna, block-bihta, panchayat -Sikandarpur vill-Dumari me bahut se aise person hai jinko sab kuch, sari suvidha hone ke ba bawjood bhi rastion card ka bharpur labh le rahe hai….
Adla panchayat gaon chakjan me rasan kam diya ja raha hai or samaya par nahi mil pata hai
Adla panchayat chakjan gaon me dealer dwara rashan kam diya ja raha hai tatha jada dam par diya ja raha hai rashan ka kum vajan dealaer ko bolne par katha hai sarkar ke pas se kum hi atta hai kripya niwadan hai ki jald se jald karwai ki jai
मेरा राशन कार्ड नहीं है माँ का राशन कार्ड में नाम शामिल हैं और हमे अपना हटाना है राशन कार्ड नः 10070040051027400012.है मेरा नाम है MD varis है राशन कार्ड में और हम शादी शुदा है हमारे 6 परिवार है नाम हटाने के बाद हम भी अपना नया राशन कार्ड बना सके में। गाँव फरकिया थाना बौसी अचल रानीगंज जिला अररिया बिहार
Respected Sir/Madam
My Ration Card Stop due to some reason, my ration card no. 10130030108052420039
kindly Re-Active my ration card for surviving.
My Name is TETAR SAHU
MY PH. NO. 7982804049