Rajasthan Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023 : अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से राजस्थान राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “राजस्थान राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Rajasthan Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
राजस्थान की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे
चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://food.raj.nic.in/
चरण 2: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान के सभी जिलो के नाम की लिस्ट खुल जायेगी जिसमे उस राज्य के ग्रामीण और शहरी आप अपने अनुसार उस लिंक पर क्लिक करें |
चरण 3: इसके बाद अगला आप्शन ब्लाक या नगरपालिका का आएगा अपना ब्लाक या नगय्पलिका चुने
चरण 4: ब्लाक चुनने के बाद अपने क्षेत्र की पंचायत पर क्लिक करे
चरण 5: पंचायत का नाम चुनने के बाद उस पंचायत के अंतर्गत सभी गाँव के नाम की लिस्ट ओपन हो जायेगी यहाँ से अपने गाँव का नाम चुने
चरण 6: गाँव के नाम पर क्लिक करने के बाद FPS या डीलर के नाम की लिस्ट ओपन हो जायेगी
चरण 7: FPS Name पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड की पूरी लिस्ट आ जायेगी जिसमे आपको राशन कार्ड संख्या कार्ड टाइप applicant नाम पिता का नाम और पता तथा परिवार के सदस्यों की संख्या दिखेगी
चरण 8: यहाँ आप अपना राशन कार्ड ढूंढे राशन कार्ड मिलते ही राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे
चरण 9: राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करते ही राशन कार्ड की प्रति आपके सामने आ जायेगी जिसमे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम देख सकते हैं |
चरण 10: आप इस राशन कार्ड प्रति का प्रिंट भी निकल सकते हैं और यथा सम्भव प्रयोग कर सकते हैं |
उम्मीद है की की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
राजस्थान में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
राजस्थान में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे
राजस्थान में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे

सुमन गौतम, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है, और अपनी कला स्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्विधायलय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश से पूरी की है।OnlineRationCard.in पर यह आम लोगो के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित लेख समय समय पर लिखती रहती है ।
Mara New rashan card banana ha kasa apply hogay