Rajasthan – Ration Card Complaint Online कैसे करें, Antyodaya Ration Card Complaint Number

Ration Card Complaint Online Rajasthan in Hindi 2022 – क्या आप राजस्थान राज्य के निवासी है? और आपको राशन कार्ड से समबन्धित कोई शिकायत है परन्तु आप यह नहीं जानते की राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन कैसे कंप्लेंट करें या फिर राशन कार्ड कंप्लेंट करने का फ़ोन नंबर क्या है तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है, क्यूंकि आपके पास किसी भी प्रकार राशन कार्ड हो Antyodya Ration Card Rajasthan me Online कंप्लेंट कर सकते हैं |

बहुत बार ऐसा होता है या सुनने में आया है की कोटेदार या दूकान दार दूकान में पर्याप्त खाद्य सामग्री होने के बावजूद उपभोक्ताओ को राशन देने से मना कर देते हैं और नागरिको को मुश्किल का सामना करना पड़ता है, इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है की उपभोक्ता राशन कार्ड की कंप्लेंट घर बैठे कर सके, इसके लिए राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किये हैं, जो आज इस लेख हम निचे आपके साथ शेयर करेंगे |

वही बहुत से ऐसे उपभोक्ता है जो यह जानना चाहते हैं की Rajasthan Ration Card Online Complaint कैसे करें तो इसके बारे में भी हमने बताया है तो ज्यादा विलम्ब न करते हुए जानते हैं की राजस्थान राशन कार्ड कंप्लेंट कैसे करें ?

Ration Card Complaint Online Kaise Kare

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड सम्बन्धी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए और उसके साथ ही इन्टरनेट की सुविधा भी होनी चाहिए उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड से सम्बंधित या अन्य कोई भी शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं उसके लिए आपको निचे बताये हुए चरणों को फॉलो करना पड़ेगा;

चरण 1: सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपने करना होगा जिसे आप चाहे डायरेक्ट यहाँ से क्लिक करके भी ओपन कर सकते हैं food.raj.nic.in.

चरण 2: दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगी जहाँ आप अपने दाईं (right) तरफ सूचनाये एवं शिकायते का लिंक देख रहे होंगे उसपे क्लिक करना होगा |

चरण 3: बताये हुए लिंक पर क्लिक करने के बाद उसके निचे 2 आप्शन और ओपन हो जायेंगे यहाँ आपको राजस्थान जनसंपर्क पर क्लिक करना होगा आप चाहे तो जागो ग्राहक जागो पे भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं पर यहाँ हम आपको “राजस्थान जनसंपर्क” के बारे में बता रहे हैं |

Rajasthan ration card complaint online

चरण 4: आप जैसे ही राजस्थान जनसंपर्क लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा आपकी सुविधा के लिए नीच एक उदहारण दिया गया है, आपको यह फॉर्म भरके भली प्रकार भरने के पश्चात सबसे निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |

Rajasthan ration card complaint online Form

चरण 5: आपको यहाँ पे अपनी शिकायत का पूरा ब्यौरा अपनी जानकारी भरने के पश्चात देना होगा और आप जैसे ही submit बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने शिकायत नंबर आ जाएगा आप इसे नोट कर ले |

Rajasthan Ration Card Complaint Number / Helpline Number

अगर आपके पास ऑनलाइन सुविधां उपलब्ध नहीं है तो घबराए नहीं आप चाहे तो अपनी शिकायत सिर्फ एक नंबर डायल करके भी कर सकते हैं उसके लिए आपको राज्य सरकार के हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करनी होगी राजस्थान राशन कार्ड कंप्लेंट करने का मोबाइल नंबर या टोल फ्री नंबर है : 1800-180-6030

Rajasthan ration card complaint number

उम्मीद है आज के लेख से आपको फायदा पहुंचा होगा अगर आपके मन में राजस्थान राशन कार्ड से समबन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें जरुर बताये और राजस्थान राशन कार्ड से समबन्धित इन लेखो को भी एक बार अवश्य पढ़े |

8 comments

    1. पिछले 6 महीने से मुझ को राशन नहीं मिल रहा डीलर बोलता आपको रासन नहीं मीलैगा और हमारे मोबाइल में हर महीने राशन मीलगया बोलकर मैसैज आता है एक महीने बाद आना कोई बोलता कल आना कोई बोलता परसों आना मुझ को राशन नहीं मिल रहा कृपया कुछ कार्रवाई कीजिए सर यह लोग दूसरों को ब्लैक से बेच रहे हैं

  1. पिछले 2 महीने से मुझ को राशन नहीं मिल रहा कोई बोलता मशीन खराब हो गई कोई बोलता मशीन काम नहीं कर रही चक्कर पर चक्कर कट आते रहते हैं कोई बोलता है एक महीने बाद आना कोई बोलता कल आना कोई बोलता परसों आना मुझ को राशन नहीं मिल रहा कृपया कुछ कार्रवाई कीजिए यह लोग दूसरों को ब्लैक से बेच रहे हैं

  2. Dear Sir
    Ration Dealer Chet With Consumers Govt Provide 2 Month Ration But He Is Provide Only 1 Month Ration n 1 Month Ration Stock N Black Market Consumers Is Not Satisfied With Ration Dealer Plz To Help Consumers n Stop Black Marketing

  3. प्रिय महोदय
    राशन डीलर उपभोक्ताओं के साथ अगर हेरा फेरी करते पाया जाता है तो उसे राशन स्टॉक का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी उपभोक्ताओं साथ धोखा ना हो जो सरकार गरीबों के लिए राशन जारी करती है उसी में ही डीलर घोटाला करता है तो फिर गरीबों को राशन कहां से प्राप्त होगा इसके लिए मापदंड और जुर्माना दोनों होने चाहिए

  4. Mujhe 5-6 saal se rasan nahi mil rha hai me dausa ka rahne wala ek nagrik hu yha ke dilar matadin meena hai ye meri nazar me chor hai ye garibo ke rasan ko black me bechta hai

  5. मैं रिंकी देवी ग्राम-धुरलख पोस्ट-किशनपुर ब्लॉक-वारिसनगर जिला-समस्तीपुर का निवासी हूँ। सर् मैं छह महीने से जयपुर में रह रही हूँ। मैं राशन लेने जाती हूँ तो राशन नहीं देते है राशन डीलर बोलते है कि तुम्हारी राशन यहाँ से नहीं मिलेगी तुमको जहाँ जाना है जाओ जिसके पास कम्प्लेन करना है तो कर दो मैं नहीं डरता हूँ। सर् आप तो कुछ कीजिए सर् इस देश में वन नेशन वन राशन कार्ड हरेक राज्य में लागू है फिर भी डीलर सब मनमानी करते है (Plase Replay)

Comments are closed.