पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखे without मोबाइल

Punjab Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023 : अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से पंजाब राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “पंजाब राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Punjab Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |

पंजाब की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे

चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले पंजाब खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://epds.punjab.gov.in/TransparencyReports/BeneficiaryList.aspx

चरण 2: यहाँ आपको पहले अपनी डिस्ट्रिक्ट, ब्लाक, गाँव village, FPS आदि कॉलम को भरे

चरण 3: सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको “View Report” बटन पर क्लिक करे

चरण 4: View Report बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड की लिस्ट ओपन हो जायेगी .pdf फॉर्मेट में

चरण 5: इसमें आपको RC ID, Applicant Name, Father/Spouse Name और घर का पता होगा यहाँ से आप अपना राशन कार्ड ढूंड सकते हैं |

चरण 6: अब आप अपने राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्यों का नाम देख सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं और अपनी जरुरत के अनुसार प्रिंट निकल सकते हैं |

उम्मीद है की  की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में पंजाब राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |

पंजाब में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

पंजाब में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे 

पंजाब में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे 

3 comments

Comments are closed.