PM Gareeb Kalyan Anna Yojana 2022 – 5 किलो फ्री अनाज किसे और कैसे मिलेगा?

PM Gareeb Kalyan Anna Yojana कैसे प्राप्त करे 5 kg फ्री राशन – 23 April 2021 की शाम देश को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने देश की जनता के लिए प्रति माह 5 kg फ्री अनाज देने की घोसना करी है और उम्मीद यह लगाई जा रही है की इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगो को होगा | इस योजना का लाभ लेने के लिए बहुत से उत्सुक है और जानना चाहते है की किस प्रकार इस योजना का लाभ उन्हें मिल सकता है जिसके बारे में विस्तार पूर्वक हमने यहाँ बताया है हमने कोशिश की है की आपके सभी सवालो जैसे की ;-

  • PM Gareeb Kalyan Ann Yojana का लाभ कैसे लें
  • PM Gareeb Kalyan Ann Yojana के लिए कैसे आवेदन करें
  • PM Gareeb Kalyan Anna Yojana Registration Process
  • प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ किन लोगो को मिलेगा
  • PM garib kalyan anna yojana online application
  • Pradhan Mantri Gareeb Kalayan Yojana (Launching Date) Kab Se Shuru Hogi
  • प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें आदि
  • कहां और कैसे मिलेगा अनाज?

का यथासंभव जवाब दे सकें | इस लेख को ध्यान पूर्वक और पढने पर आपके ऐसे सभी सवालो का जवाब आपको मिल सकेगा तो पूरा लेख ध्यान पूर्वक पढ़ें |

प्रधान मंत्री गरीब कल्यान योजना Launching Date

PM Garib Kalyan Anna Yojana

जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न लोगो के मन में है की यह योजना कब से शुरू होगी, पिछले वर्ष यानी की 2020 में यह योजना मार्च माह से जून तक के लिए जारी की गयी थी परन्तु छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए इस योजना को नवम्बर 2020 तक लागू कर दिया गया था |

इस वर्ष इस योजना के बारे में मोदी जी ने 23 अप्रैल 2021 को फिर से घोषणा की है और कहा है की इस योजना के तहत जरुरत मंद नागरिको को अगले महीने अर्थात मई माह से मिलेगी फिलहाल यह योजना केवल 2 (मई से जून) महीने को के लिए है, अगर जरुरत पड़ी तो कुछ राज्यों में इसे बढ़ा भी सकते हैं |

PM Garib Kalyan Anna Yojana Online Application Registration कैसे करें?

अभी तक का सबसे ज्यादा आप जनता द्वारा पूछा जाने वाला प्रश्न यह है की इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, आवेदन कब से शुरू होगा, ऑनलाइन application फॉर्म pm garib kalayan anna yojana के लिए कैसे और कहाँ से प्रपात करे आदि |

तो हम यहाँ आपको स्पष्ट कर देना चाहते हैं की इस योजना के लिया फिलहाल अभी ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं की जिससे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सके |

सरकार की तरफ से या NFSA की तरफ से इस योजना के लिए application फॉर्म के लिए कोई guidelines जारी नहीं की गयी है |

सरकार ने साफ़ करा है की इस योजना का लाभ केवल देश के उन लोगो को ही मिलेगा जिनके पास पहले से ही अन्त्योदय (AAY), , APL, BPL राशन कार्ड होंगे उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा | या फिर आपके पास कोई भी सामान्य राशन कार्ड होना चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते |

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ किन लोगो को मिलेगा

जैसा की हम ऊपर पहले ही बता चुके हैं की इस योजना का लाभ केवल उन्ही लोगो को मिल सकेगा जिनके पास पहले से ही राशन कार्ड मौजूद है |

कहां और कैसे मिलेगा अनाज?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं होगी, इस योजना में जो राशन मिलेगा वो आपको आपकी पुराणी राशन कार्ड की दूकान या कोटेदार के पास से ही मिल सकेगा |

PM Garib Kalayan Ann Yojana में कितना राशन मिलेगा 

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रति व्यक्ति 5 kg अनाज मिलेगा मान लीजिए आपके घर में 4 सदस्य हैं तो प्रत्येक सदस्य के हिसाब से आपको कुल २० किलो अनाज (गेहूँ/चावल) मिलेगा, और सबसे अच्छी बात यह है की यह राशन आपको पहले से मिल रहे राशन के अलावा मिलेगा अर्थात आपको माह में 2 बार राशन मिलेगा एक बार राज्य सरकार द्वारा जो पहले से मिल रहा है और दूसरी बार केंद्र सरकार द्वारा जो प्रति व्यक्ति 5 kg अनाज देने की घोसना प्रधान मंत्री जी ने की है |

उम्मीद है आपको आपके सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो आप इसे निचे कमेंट बॉक्स में पुछ् सकते हैं |