Odisha Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे ओडिशा राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से ओडिशा राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “ओडिशा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Odisha Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या ओडिशा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
ओडिशा की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
ओडिशा राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे
चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले ओडिशा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://www.pdsodisha.gov.in/
चरण 2: आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा जिसमे आपको अपना District, Block और FPS चुनना होगा |
चरण 3: ये सभी कॉलम भरने के बाद आपको “Get Report” बटन पर क्लिक करना है |
चरण 4: आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने “Beneficiary Under NFSA – Family wise Abstract” की पूरी लिस्ट ओपन हो जायेगी |
चरण 5: इस लिस्ट में राशन कार्ड संख्या (Ration Card No), पिता का नाम (Father Name), जीवनसाथी का नाम (Spouse Name), परिवर्द के सदस्यों की संख्या (No of Family Members) आपको दिखेंगे आप यहाँ से अपना राशन कार्ड देख सकते हैं |
चरण 6: राशन कार्ड मिलते ही आप राशन कार्ड संख्या वाले कॉलम जो राशन कार्ड नंबर है उसपे क्लिक करे और आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जायेंगे
चरण 7: आप चाहे तो इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं और आगे अपनी जरुरत के अनुसार इसका प्रयोग कर सकते हैं |
चरण 8: अब आपको यहाँ २ आप्शन दिख रहे होंगे पहला है डिस्ट्रिक्ट और दूसरा है ब्लाक तो यहाँ से आप अपना डिस्ट्रिक्ट चुने और इसके बाद ब्लाक चुने और search बटन पर क्लिक करें|
उम्मीद है की की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में ओडिशा राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
ओडिशा में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
ओडिशा में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे
ओडिशा में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे

सुमन गौतम, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है, और अपनी कला स्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्विधायलय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश से पूरी की है।OnlineRationCard.in पर यह आम लोगो के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित लेख समय समय पर लिखती रहती है ।