हम सभी भली भांति जानते हैं की राशन कार्ड क्या है और प्रत्येक राज्य में BPL एवं AAY राशन कार्ड प्रदान किये जाते हैं हालांकि इनका color अलग हो सकता है पर आज हम भारत के राज्य मध्य प्रदेश की बात करेंगे यदि आप मध्य प्रदेश की निवासी है और गरीब परिवार की श्रेणी से आते हैं या दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं तो आप “MP में online राशन कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते हैं“ और कहाँ से या किस वेबसाइट पे आप “राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं” |
आप चाहे तो राशन कार्ड के लिए online या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं ऑफलाइन प्रक्रिया की जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे : MP में Offline राशन कार्ड कैसे अप्लाई करे
डाउनलोड म.प्र. online राशन कार्ड application फॉर्म एवं रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2018
Step 1: राशन कार्ड का application फॉर्म डाउनलोड करने के लिय सबसे पहले MP Ration Card की ऑफिसियल website पर जाए : http://bpl.samagra.gov.in/default.aspx
Step 2: दाहिने हाथ की तरह आपको समग्र बीपीएल परिवार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करे जैसा की इमेज दिख रहा है
Step 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा अब दिए गए कॉलम में आप अपनी समग्र परिवार आईडी डाले, और उससे अगले box में दिख रही इमेज या टेक्स्ट को भरे और अब GO बटन पर क्लिक करे |
Step 4: अब उस पेज के नीचे आपकी जानकारी आ जायेगी जैसे की आप का मोहल्ला, जिला का नाम , निकाय क्षेत्र, मुखिया का नाम, उसके ठीक निचे “क्या आप बी पी एल के लिए आवेदन करना चाहते पर क्लिक करे ”
Step 5: अब आपके सामने जो फॉर्म है उसमे सभी जरुरी जानकारी भरे उसके बाद submit पर क्लिक करे और जो नंबर स्क्रीन पर आएगा उसे सेव करे |
अगर आपके मन कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment box द्वारा बताये |
Vidhayak Kumar singh
Vill Kokaro. Post Charin. PS chhattarpur. Dist Palamu jharkhand pin code 822113
Ration card pe kese apna ya nisi Ka name kese jode
Damormahileshbhai hijiyabhai damormanjula ban damor Manish Bhai damor minasy damor nahevary
I want to online Mera ration card,please help…
मुझे अपना राशन कार्ड बनवाना है