मिजोरम राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखे without मोबाइल

Mizoram Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे मिजोरम राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से मिजोरम राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “मिजोरम राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Mizoram Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या मिजोरम राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |

मिजोरम की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |

मिजोरम राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे

चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले मिजोरम खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://164.100.128.97/MIZORAM_PDS/

 

चरण 2:इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने मिजोरम राज्य के सभी DSCO की लिस्ट ओपन हो जायेगी यहाँ से आप अपने DSCO के नाम पर क्लिक करे या आप निचे दिए गए DSCO लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और आगे के चरण follow करे

DCSO Name
AIZAWL EAST
AIZAWL WEST
DCSO CHAMPHAI
DCSO KOLASIB
DCSO LAWNGTLAI
DCSO LUNGLEI
DCSO MAMIT
DCSO SAIHA
DCSO SERCHHIP

चरण 3: आब आपके सामने उस जिले (DSCO) के सभी गाँव की लिस्ट ओपन हो जायेगी यहाँ से आप अपने गाँव के नाम पर क्लिक करे |

चरण 4: अब FPS लिस्ट खुल कर आपके सामने आ जायेगी अपने FPS पर क्लिक करे |

चरण 5: अब आपके सामने सभी राशन कार्ड होल्डर की लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसमे यूनिक राशन कार्ड id, applicant name,  father/spouse नाम और कार्ड टाइप लिखा होगा यहाँ से आप अपने राशन कार्ड पे क्लिक करे

चरण 6: unique_RC_ID पर क्लिक करते ही आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी अब आप इसमें देख सकते है की परिवार के कितने सदस्यों का नाम है और उसके अनुरूप कार्यवाही कर सकते हैं |

उम्मीद है की  की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में मिजोरम राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |

मिजोरम में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

मिजोरम में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे 

मिजोरम में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे