Manipur Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से मणिपुर राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “मणिपुर राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Manipur Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
मणिपुर की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे
चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले मणिपुर खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : pdsmanipur.nic.in
चरण 2: यहाँ होम पेज पर आपको ePDS लिंक मेनू बार में दिख जाएगा इस लिंक पर क्लिक करें |
चरण 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल गया है यहाँ आपको “MIS & Reports” लिंक पर क्लिक करना होगा जो आपको दाई तरफ स्क्रीन पर दिख जाएगा |
चरण 4: आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा यहाँ आपको “NFSA/Non-NFSA RATION CARD REPORT” इस लिंक पर क्लिक करना है
चरण 5: अब आपके सामने DFSO Name की लिस्ट खुल जायेगी यहाँ से आप अपने DFSO पर क्लिक करें
चरण 6: DFSO पर क्लिक करने के बाद AFSO की लिस्ट ओपन हो जायेगी आपको इस लिस्ट में से अपना afso के नाम पर क्लिक करना है
चरण 7: आपके सामने नया पेज खुल चूका है जिसमे आपको FPS ID FPS Owner नाम तथा AAY और PHH की लिस्ट होगी यहाँ से आप अपने FPS Owner को देख सकते हैं और उसके सामने FPS ID लिंक पर क्लिक करें
चरण 8: FPS ID पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का box खुल जाएगा
S.No. | RC NO. | RC NO in ERCMS | HOF Name | Total Beneficiaries | Father Name | Mother Name | Spouse Name | Card Type |
चरण 9: अब आपक यहाँ से अपना राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं इसके लिए आपको अपने राशन कार्ड के सामने दिए गए “View” लिंक पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों के नाम तस्वीर के साथ खुल जायेगी अब आप अपनी इच्छा अनुसार इस्पे कार्यवाही कर सकते हैं|
उम्मीद है की की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में मणिपुर राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
मणिपुर में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
मणिपुर में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे
मणिपुर में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे

सुमन गौतम, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है, और अपनी कला स्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्विधायलय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश से पूरी की है।OnlineRationCard.in पर यह आम लोगो के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित लेख समय समय पर लिखती रहती है ।