महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखे without मोबाइल

Maharashtra Ration Card List Online Kaise Dekhe 2022-23: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “महाराष्ट्र राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Maharashtra Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |

महाराष्ट्र की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे

चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://mahafood.gov.in/website/english/home.aspx

चरण 2: अब आपको अपने उलटे हाथ की तरफ “Public Distribution System” लिंक पर क्लिक करना होगा |

चरण 3: इस लिंक पर क्लिक करते ही कुछ लिनक्स और खुल जायेंगे यहाँ पर आपको “Ration Cards” लिंक पर क्लिक करना होगा |

चरण 4: अब आपके सामने नया पेज खुल गया यहाँ आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा “Districtwise classification and Number of Ration cardholders (Summary report)

चरण 5: इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने महाराष्ट राशन कार्ड की पूरी लिस्ट खुल कर सामने आ जायेगी |

अब राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए निचे दिए गए चरणों को follow करें

चरण 1:सबसे पहले दिए गए लिकं पर क्लिक करे http://mahafood.gov.in/website/marathi/home.aspx

चरण 2: यहाँ पे स्क्रॉल डाउन करे और online सेवाए box पर जाए जहाँ पर आपको “online जुलोगिकल दुकाने” लिंक पर क्लिक करना होगा |

चरण 3: अब आपके सामने नया पेज खुल गया है यहाँ आपको AePDS-सर्व जिल्हे का पेज खुल जाएगा

चरण 4: इस पेज पर आपको RC Details पर क्लिक करना होगा

चरण 5: अब आपके सामने एक box खुल के आ जाएगा जिसमे आपको अपना राशन कार्ड संख्या भरना होगा और submit बटन पर क्लिक करे |

चरण 6: submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जायेगी जिसमे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम देखसकते हैं |

उम्मीद है की  की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में महाराष्ट्र राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |

महाराष्ट्र में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

महाराष्ट्र में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे 

महाराष्ट्र में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे 

2 comments

  1. Sir hmare ration card nhi plz help me mumbai Dharavi me mera Adhar card 2012 me bna tha 3 bche aur miya bibi 5 priwar hai mai pvt, company kam krta hoo bibi Bandi dhone ke kam krti hai bhade ke kholi me rhte haI, kbhi Dharavi to kbhi Prtiksha Nagar Sion east bhut hi tklif me hoo Hmari mdd kiya jay sir ,, from Rahul Kumar khanna

Comments are closed.