Jharkhand Ration Card List Online Kaise Dekhe 2022-23: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से झारखण्ड राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “झारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Jharkhand Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
झारखण्ड की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे
चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले झारखण्ड खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : https://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
चरण 2: अब आपके सामने “Rationcard Beneficiary Search” पेज खुल चूका है यहाँ से आपको अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना है जो की box पर क्लिक करने पर सभी डिस्ट्रिक्ट के नाम आ जायेंगे
चरण 3: ठीक इसी तरह से आपको अपना Block भी चुनना है
चरण 4: अब यहाँ आपके सामने २ option हैं पहला village/ward और दूसरा “dealer” तो हम मान के चल रहे हैं की आप village/ward को चुनते हैं
चरण 5: Village/Ward को चुनते ही निचे एक box खुल जाएगा जिसमे आपको Village/Ward चुनना है उससे अगले आप्शन में CardType चुनना होगा जैसे की “P.H., AAY, WHITE” यदि आपको अपना राशन कार्ड नंबर पता है तो आप ये सब न चुन कर राशन कार्ड संख्या के द्वारा भी ढूंड सकते हैं |
चरण 6: सभी box भरने के बाद आपको अगला “Captcha” भरना होगा और फिर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
चरण 7: क्लिक करते ही आपके सामने रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा जिसमे आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी होगी आप चाहे तो इस राशन कार्ड का प्रिंट भी निकल सकते हैं |
उम्मीद है की की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में झारखण्ड राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
झारखण्ड में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे

सुमन गौतम, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है, और अपनी कला स्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्विधायलय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश से पूरी की है।OnlineRationCard.in पर यह आम लोगो के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित लेख समय समय पर लिखती रहती है ।
Jharkhand Ration card from j