राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें 2022
राशन कार्ड मुख्य रूप से गेहूं, चावल, एलपीजी और केरोसिन आदि जैसे सब्सिडी वाले खाद्य और ईंधन खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है। यह गरीबों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो उन्हें पहचान का प्रमाण और सरकार के डेटाबेस के साथ एक कनेक्शन के साथ जोड़ कर रखता है। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) राशन कार्ड के आधार पर संचालित होता है, जिसमें पहचान, योग्यता और हकदारता के कार्य शामिल हैं।
यदि आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है या आप अपना ई-राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह लेख निश्चित रूप से आपके लिए है। यह लेख आपको online e-ration card download करने की पूरी प्रक्रिया बताएगा। इस लेख को पढने के बाद आप आसानी से अपना राशन कार्ड केवल 2 मिनट में ही डाउनलोड कर पायेंगे |
राशन कार्ड किन – किन जगह पर उपयोग होता है
राशन कार्ड एक बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है, इसीलिए इसकी आवश्यकता हमें बहुत सी जगहों पर पड़ती है, जिनमे से कुछ की सूचि निचे दी हुई है।
1. सरकारी राशन की दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए
2. बैंक अकाउंट खोलने के लिए
3. स्कूल-कॉलेज में
4. कोर्ट-कचेहरी में
5. मतदान कार्ड बनाने के लिए
6. Mobile Sim Card खरीदने के लिए
7. Passport बनाने के लिए
8. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
9. LPG कनेक्शन के लिए
10. Life Insurance निकालने के लिए
11. सरकारी और निजी कार्यालयों में
हमारे देश में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह ही है। हमारे देश में लगभग सभी नागरिकों के पास यह डॉक्यूमेंट निश्चित ही होता है।
राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents to Download Ration Card)
राशन कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व हमें अपने पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स रखने होगे उसके बाद ही हम अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं हर राज्य में राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भिन्न है और डाक्यूमेंट्स भी अलग अलग चाहिए होंगे हो सकता है आप जिस राज्य में है वहां इनमे से कुछ की आवश्यकता न पड़े पर फिर भी आप इन्हें अपने पास रखे तो ration card download करने में आसानी होगी :-
- Ration Card Number जिसे (RC number) भी कहा जाता है
- Aadhar Card Number परिवार के किसी एक सदस्य का आधार संख्या
- Mobile Number आपको वो नंबर देना होगा जो आपने अप्लाई करते समय फॉर्म में भरा था
राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें (How to Download Ration Card in Hindi)
वो दिन गए जब आम जनमानस को राशन कार्ड आवेधन करने के पश्चात राशन कार्ड की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है और आप अब online ration card apply कर सकते हैं और साथ ही साथ अगर सब कुछ सही रहा और आपका एप्लीकेशन approve हो जाता है तो आप अपना ration card online download कर सकते हैं, जिससे न केवल आपके धन की साथ ही साथ आपका बहुत सा समय भी बचता है तो, चलिए जानते हैं आप किस प्रकार e-ration card डाउनलोड कर सकते हैं |
1. सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य उधोग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
2. वहां पर आपको डाउनलोड ई-राशन या डाउनलोड राशन कार्ड या ऑनलाइन राशन कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा|
⇒ फिर आपको अपने राशन कार्ड का नंबर
⇒ परिवार के मुखिया का नाम
⇒ परिवार के मुखिया की आधार कार्ड की संख्या
⇒ परिवार के मुखिया के जन्म वर्ष और पंजीकृत
⇒ मोबाइल नंबर जैसे विवरण दर्ज करना होगा।
3. यह सब सबमिट करने के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।
4. आपको किसी भी परिवार के सदस्य की आधार संख्या के साथ ओटीपी जमा करना होगा।
5. अब आप पीडीएफ प्रारूप में राशन कार्ड डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।
6. अब आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
अपने राज्य की वेबसाइट की मद्द से अपने ई-राशन कार्ड को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते है| फिलहाल यहाँ जो शेयर किये गए हैं वो लगभग सभी राज्यों की वेबसाइट पर लागू होते हैं यदि आपको अपने राज्य की वेबसाइट पे जाके कैसे राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं के बारे में विस्तार से जानना है तो आप निचे लिखे अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें और वहां से पूरी जानकारी ले सकते हैं |
Bewsait band hay our onlin rasncard kaise hoga
राशन कार्ड डाउनलोड करना
Sat
Mujhe rasan card banana hi
Ration card aage and piche wala pege kese kare
Mera ration card nahi aaya
Hamlog poor hai
Hamlog ke ration nahi milata hai
Sarah mujhe apna ration card Naya banana hai
Shivakant Shukla
200004664028
App Kon sa hai Ration card Download karne ka
I am handicap person mujhe apna ration card banbana h please help me
Mobile no 8368224172
महोदय श्रीमान जी मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा करें मैं जब भी ऑनलाइन करता हूं मेरा राशन कार्ड कट जाता है कृपया राशन कार्ड को बनवाने की कृपा करें (अजय माथुर )
महोदय श्रीमान जी मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा करें मैं जब भी ऑनलाइन करता हूं मेरा राशन कार्ड कट जाता है कृपया राशन कार्ड को बनवाने की कृपा करें (अजय माथुर )7895808729