राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन 2023

राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें {Ration Card Kaise Download Karen Online} – जैसा की आप सभी जानते हैं की राशन कार्ड मुख्य रूप से गेहूं, चावल, एलपीजी और केरोसिन आदि जैसे सब्सिडी वाले खाद्य और ईंधन खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है। यह गरीबों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो उन्हें पहचान का प्रमाण और सरकार के डेटाबेस के साथ एक कनेक्शन के साथ जोड़ कर रखता है। परन्तु अगर आपका राशन कार्ड खो जाए या आप इसे रख कर भूल जाए तो ऐसे केस में क्या होगा ?? या फिर आपने नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करा है और राशन कार्ड बन गया है परन्तु आपके घर अभी तक पहुंचा नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ?

आपको ऐसी स्थिति में बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है, क्यूंकि अब राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और साथ ही साथ अब आप राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे की आप कैसे राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन वो भी घर बैठे आप चाहे तो राशन कार्ड को कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल की सहायता से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। online ration card download करने के साथ साथ हम यह भी बताएँगे की राशन कार्ड किन – किन जगह पर उपयोग होता है, राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी दस्तावेज आदि। तो चलिए बिना ज्यादा समय बीतये शुरू करते हैं how to download ration card online in Hindi.

राशन कार्ड किन – किन जगह पर उपयोग होता है

हम पहले भी कई बार चुके हैं की रातिनो कार्ड एक बहुत ही उपयोग दस्तावेज है और इसकी आवश्यकता हमें बहुत सी जगहों पर व कई सरकारी कामो के लिए भी पड़ती है, जिनमे से कुछ मुख्य की सूचि निचे दी गयी है:-

  1. सरकारी राशन की दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए
  2. बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  3. स्कूल-कॉलेज में
  4. कोर्ट-कचेहरी में
  5. मतदान कार्ड बनाने के लिए
  6. Mobile Sim Card खरीदने के लिए
  7. Passport बनाने के लिए
  8. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
  9. LPG कनेक्शन के लिए
  10. Life Insurance निकालने के लिए
  11. सरकारी और निजी कार्यालयों में

हमारे देश में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह ही है। हमारे देश में लगभग सभी नागरिकों के पास यह डॉक्यूमेंट निश्चित ही होता है।

राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents to Download Ration Card)

राशन कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व हमें अपने पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स रखने होगे उसके बाद ही हम अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं हर राज्य में राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भिन्न है और डाक्यूमेंट्स भी अलग अलग चाहिए होंगे हो सकता है आप जिस राज्य में है वहां इनमे से कुछ की आवश्यकता न पड़े पर फिर भी आप इन्हें अपने पास रखे तो ration card download करने में आसानी होगी :-

  • Ration Card Number जिसे (RC number) भी कहा जाता है
  • Aadhar Card Number परिवार के किसी एक सदस्य का आधार संख्या
  • Mobile Number आपको वो नंबर देना होगा जो आपने अप्लाई करते समय फॉर्म में भरा था

राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें (How to Download Ration Card in Hindi)

वो दिन गए जब आम जनमानस को राशन कार्ड आवेदन करने के पश्चात राशन कार्ड की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है और आप अब online ration card apply कर सकते हैं और साथ ही साथ अगर सब कुछ सही रहा और आपका एप्लीकेशन approve हो जाता है तो आप अपना ration card online download कर सकते हैं, जिससे न केवल आपके धन की साथ ही साथ आपका बहुत सा समय भी बचता है तो, चलिए जानते हैं आप किस प्रकार e-ration card डाउनलोड कर सकते हैं |

चरण 1. सबसे पहले आपको भारत सरकार की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा nfsa.gov.in|

चरण 2. इसके बाद अपने माउस का कर्जर या मोबाइल में हैं तो “Ration Cards” लिंक्स पर क्लिक करना होगा जैसा की आप निचे दिए हुए चित्र में देख पा रहे हैं और उसके बाद २ ऑप्शन आ जाएंगे इसमें से आपको “Ration Card Details on State Portals” पर क्लिक करना होगा। अगर आपको किन्ही करने से बताया हुआ लिंक नहीं मिलता है तो आप  डायरेक्ट इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं https://nfsa.gov.in/portal/Ration_Card_State_Portals_AA

ration card state portal link image

 

चरण 3: अब आपके सामने सभी राज्यों की सूचि आ जायेगी यहाँ से आप जिस राज्य में रहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें हमारे लिए सभी राज्यों के बारे में राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे बताना मुश्किल है इसी लिए हमने इस लेख के अंत में सभी राज्यों के नाम दिए हैं जहाँ पे क्लिक करके आप जान सकते हैं की उस राज्य के लिए राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं फिलहाल हम यहाँ बिहार राज्य का उदहारण ले रहे हैं ।

चरण 4: बिहार राज्य के नाम पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहाँ आपको अपने जिले का नाम चुनना होगा और show बटन पर क्लिक करें |

चरण 5: अब आपके सामने नया डिस्प्ले आ जाएगा, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो :RURAL: के निचे दिए हुए नंबर पर क्लिक करें और यदि शहरी क्षेत्र से हैं “URBAN” के निचे दिए हुए नंबर पर क्लिक करें।

चरण 6: रूरल पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने “block” नाम पर क्लिक करना होगा।

चरण 7: ब्लॉक नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट आ जायेगी यहाँ से आप अपनी पंचयत को चुने।

चरण 7:पंचायत के नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने गाँव के नाम की लिस्ट ओपन हो जायेगी अब आप अपने गाँव के नाम पर क्लिक करें

चरण 8: गाँव के नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको राशन कार्ड संख्या, कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड होल्डर का नाम और डीलर का नाम आ जाएगा अब आप यहाँ अपने नाम के आगे के राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है जैसा की चित्र में आप देख पा रहे हैं।

ration card number

चरण 9: मुबारक हो अब आपके सामने आपका राशन कार्ड ओपन हो जाएगा आप चाहे तो इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं जिसके लिए आपको प्रिंट बटन पर क्लिक करना होगा।

download bihar ration card example

अपने राज्य की वेबसाइट की मद्द से अपने ई-राशन कार्ड को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते है| फिलहाल यहाँ जो शेयर किये गए हैं वो लगभग सभी राज्यों की वेबसाइट पर लागू होते हैं यदि आपको अपने राज्य की वेबसाइट पे जाके कैसे राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं के बारे में विस्तार से जानना है तो आप निचे लिखे अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें और वहां से पूरी जानकारी ले सकते हैं |

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)

Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)

Assam (असम)

Bihar (बिहार)

Chattisgarh (छत्तीसगढ़)

Delhi (दिल्ली )

Goa (गोवा)

Gujrat (गुजरात)

Haryana (हरियाणा)

Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)

Jammu & Kashmir (जम्मू और कश्मीर)

Jharkhand (झारखंड)

Karnataka (कर्नाटक)

Kerala (केरला)

Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)

Maharashtra (महाराष्ट्र)

Manipur (मणिपुर)

Meghalaya (मेघालय)

Mizoram (मिजोरम)

Nagaland (नागालैंड)

Odisha (उड़ीसा)

Punjab (पंजाब)

Rajasthan (राजस्थान)

Sikkim (सिक्किम)

Tamil Nadu (तमिलनाडु)

Telangana (तेलंगाना)

Tripura (त्रिपुरा)

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)

Uttrakhand (उत्तराखंड)

West Bengal (पश्चिम बंगाल)

12 comments

  1. महोदय श्रीमान जी मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा करें मैं जब भी ऑनलाइन करता हूं मेरा राशन कार्ड कट जाता है कृपया राशन कार्ड को बनवाने की कृपा करें (अजय माथुर )

  2. महोदय श्रीमान जी मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा करें मैं जब भी ऑनलाइन करता हूं मेरा राशन कार्ड कट जाता है कृपया राशन कार्ड को बनवाने की कृपा करें (अजय माथुर )7895808729

Comments are closed.