Haryana Ration Card List Online Kaise Dekhe 2022-23: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से हरियाणा राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “हरियाणा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Haryana Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
हरियाणा की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे
चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले हरियाणा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : https://epds.nic.in/
चरण 2: अब यहाँ पे आपके सामने २ लिनक्स होंगे “Home” और “State List” अब आप state लिस्ट के ऊपर अपना माउस को ले जाए जैसे ही आपका माउस state list के ऊपर जाएगा सभी राज्यों की सूचि आपके सामने आ जायेगी आप यहाँ से “Haryana” हरियाणा पे क्लिक करें |
चरण 3: अब आपके सामने हरयाणा खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खुल जायेगी आप चाहे तो यहाँ से भी लिंक एक्सेस कर सकते हैं डायरेक्ट इस पर क्लिक करे या अपने browser में इस लिंक को कॉपी पेस्ट करके भी ओपन कर सकते हैं “https://hr.epds.nic.in/HRY/epds#”
चरण 4: यहाँ पे आपको कुछ लिनक्स दिखाई दे रहे होंगे आपको MIS & Reports पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप MIS & Reports पर क्लिक करेंगे तो reports का एक और लिंक ओपन हो जाएगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा |
चरण 5: अब आपके सामने जो पेज खुल है उसमे “Ration Card” लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक करे आपके क्लिक करते ही आपको DFSO जिला के नाम दिखाई देंगे यहाँ से आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करे |
चरण 6: DFSO जिला के नाम पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने AFSO के नाम दिखेंगे यहाँ से अपने AFSO के नाम पर क्लिक करें, क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आपके क्षेत्र के FPS Owner और उनकी ID दिखाई देगी इस लिंक पर क्लिक करें |
चरण 7: FPS Owner की ID क्लिक करने के पश्चात आपको उस क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारको की डिटेल दिख जायेगी जिसमे परिवार के मुखिया का नाम राशन कार्ड धारक का नाम उनकी आयु आदि दिख जायेगी यहाँ से आपको केवल अपने वाले राशन कार्ड की पहचान कर उस पर क्लिक करना होगा |
चरण 8: जैसे ही आप क्लिक करंगे तो आपके सामने आपके परिवार का राशन कार्ड ओपन हो जाएगा अब आप इसमें अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम देख सकते हैं और उसके अनुसार कार्यवाही कर सकते हैं | आप चाहे तो अपनी सहूलियत के लिए इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं |
उम्मीद है की की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
हरियाणा में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
हरियाणा में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे
हरियाणा में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे

सुमन गौतम, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है, और अपनी कला स्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्विधायलय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश से पूरी की है।OnlineRationCard.in पर यह आम लोगो के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित लेख समय समय पर लिखती रहती है ।
Ms Sunita Devi
Mera bhi ration card nahi hai aur main
Bahut poor hu sarkar se anurodh hai ki wo merA ration card bnaa de