ग्रीन राशन कार्ड के Benefits (लाभ), ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें, Document, पात्रता सूचि की पूरी जानकारी

Green Ration Card – जैसा की हम सभी जानते है भारत सरकार ने भारत के सभी नागरिको के लिए हाल ही में One Nation One Ration Card योजना शुरू करी थी जिससे की व्यक्ति को केवल एक ही बार राशन कार्ड बनवाना पड़े और इस राशन कार्ड की सहायता से वह किसी भी राज्य में रहते हुए अपने इस कार्ड की मदद से राशन प्राप्त कर सकते है |

अभी हाल ही में भारत से सरकार ने एक और योजना शुरू की जो की गरीबी रेखा से निचे जीवन जी रहे लोगो के लिए है और इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को Green Colour Ration Card दिया जाएगा | अगर आप भी ऐसे किसी व्यक्ति को जानते है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन जी रहा है और उनके पास अपना पक्का मकान नहीं है तो आप उनको इस योजना के बारे में बता के उनकी सहायता कर सकते हैं |

ग्रीन राशन कार्ड योजना के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं , इसके लिए जरुरी पात्रता, दस्तावेज, और इसके फायदे के बारे में इस पेज पर बताया गया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे ताकि जरूरतमंद लोगो की मदद हो सके |

ग्रीन राशन कार्ड योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों में गरीबी रेखा से निचे जीवन जी रहे लोगो को सस्ती दरो पर राशन मुहेया करना है और इसके लिए पूर्ण रूप से राज्य सरकार जिम्मेदार होगी क्यूंकि ये योजना सभी राज्य की सरकार अपने राज्य में लागू करेंगी | इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को हर महीने 5 किलो अनाज प्रदान किया जाएगा जो की रूपए 1 kg की दर से प्रदान किया जाएगा | इस योजना का लाभ वह लोग भी उठा सकते हैं जिनके पास BPL राशन कार्ड है |

Benefits of Green Ration Card (ग्रीन राशन कार्ड के फायदे)

  • देश में रह रहे सभी लोग जो राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ बीपीएल श्रेणी के लोग भी उठा सकते हैं।
  • ग्रीन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 1 रूपए प्रति किलो की दर से अनाज प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रति यूनिट (व्यक्ति) 5 kg राशन दिया जाएगा |
  • इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने ढाई सौ करोड़ का बजट निर्धारित करा है |
  • आप ग्रीन राशन कलर के राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं |
  • देश के कई राज्यों में जैसे की झारखण्ड और हरयाणा में इस योजना को लागू करने के लिए काम तेजी से शुरू कर दिया है |

Eligibility Criteria for Green Ration Card (ग्रीन राशन कार्ड के लिए पात्रता)

  • ग्रीन राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्न पात्रता सूचि पर खरा उतरना होगा :-
  • जिस राज्य में योजना लागू है वहां का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है |
  • आपके  पास अपना पक्का माकन नहीं होना चाहिए |
  • यदि आपके पास BPL राशन कार्ड है तो भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
  • आपके पास पहले से कोई अन्य राशन कार्ड नहीं होना चाहिए |

Documents Required for Green Ration Card (ग्रीन राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज)

यदि आप ग्रीन राशन कार्ड की पात्रता सूचि पे खरे उतरते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं पर इससे पूर्व आपको अपने साथ निम्न डाक्यूमेंट्स को अपने पास रखना होगा जो की इस प्रकार है |

  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक की पास बुक
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र

How to Apply Green Ration Card Online (ग्रीन राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होग, उदहारण के लिए यदि आप झारखण्ड राज्य से है तो आप झारखण्ड राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पे जाके स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं झारखण्ड राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के आधिकारिक लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें : aahar.jharkhand.gov.in.
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आप ग्रीन राशन कार्ड का लिंक देख पा रहे होंगे आपके उस लिंक पे जाना है जैसे ही जायेगे उसके निचे लिंक ओपन हो जाएगा अप्लाई ऑनलाइन फॉर ग्रीन राशन कार्ड|
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें |
  • फॉर्म सबमिट करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • मुबारक हो आपने ग्रीन राशन कार्ड के लिए सफलता पूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर दिया है |

How to Apply Green Ration Card Offline (ग्रीन राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें)

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी खाद आपूर्ति विभाग, जन सेवा केंद्र या फिर पीडीएस केंद्र जाना होगा।
  • अब आपको वहां से ग्रीन राशन कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा। आपकी सहायता के लिए फॉर्म का लिंक यहाँ दिया गया है आप इस्पे क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं (केवल झारखण्ड राज्य के लिए “डाउनलोड फॉर्म“)
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी जो की कोई भी स्वयं भर सकता है |
  • अब ऊपर बताये गए सभी जरुरी दस्तावेज इस फॉर्म के साथ संलग्न करें |
  • फॉर्म पूर्णतय: भरने के पश्चात और सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करने के पश्चात फॉर्म उसी विभाग में जमा करें जहाँ से आपने प्राप्त किया है |
  • जिसके पश्चात आधिकारी आपको एक पर्ची देंगे उसे संभल के रखें कुछ दिन के पश्चात आपके घर पर कुछ लोग वेरिफिकेशन के उद्देश्य से आयेंगे |
  • यदि सभी चीजे जांच में सत्य पायी गयी तो जल्द ही आपको ग्रीन राशन कार्ड मुहेया करवा दिया जाएगा |

उम्मीद है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तो शेयर करें और यदि आपके मन में कोई प्रशन है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

4 comments

  1. Green Kard -202800188238 February 2021 ka rasan mila or march april ka rasan nahi mila hi kiyu???

  2. क्या ग्रीन राशन कार्ड का आवेदन करने से बी॰ पी॰ एल राशन कार्ड का लाभ से वंचित होना पड़ेगा?

Comments are closed.