गोवा राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखे without मोबाइल

Goa Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे गोवा राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से गोवा राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “गोवा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Goa Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या गोवा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |

गोवा की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |

गोवा राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे

चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले गोवा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://goacivilsupplies.gov.in/

चरण 2: अब आपको सामने जो  पेज खुल है उसमे राशन कार्ड सम्बन्धी सभी जानकारी मिल जायेगी आपको सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट नाम पर क्लिक करना होगा चाहे आप नार्थ गोवा से हो या साउथ गोवा से |

चरण 3: जैसे ही आप “District Name” पर क्लिक करेंगे तो उस जिले के “Taluka” की लिस्ट ओपन हो जाएगा जिसमे NFSA तथा NON NFSA दोनों की लिस्ट की जानकारी होगी आप अपने तालुका के नाम पर क्लिक करे

चरण 4: तालुका नाम पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको उस तालुका के अंतर्गत सभी गाँव के नाम आ जायेंगे अब आप यहाँ से अपने गाँव के नाम पर क्लिक करे |

चरण 5: गाँव के नाम पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा उसमे राशन कार्ड id, परिवार के मुखिया का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, FPS Code, राशन दुकान के मालिक का नाम तथा राशन की दूकान नाम दिखेगा जैसे की निचे ये लिस्ट पेस्ट की गयी है |

UNIQUE RC ID Name of Family Head Card Type FPS Code FPS Owner’s Name FPS Shop Name

चरण 4: अब आप यहाँ से अपने परिवार के मुखिया के नाम के आगे जो लिंक है Unique RC ID उस पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जायेगी जिसमे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम देख सकते हैं जैसा की निचे इस टेबल की सहयता से समझया गया है |

Particulars Details of Family Head
Unique Ration Card ID. 000000
Old Ration Card No. abcd145
FPS Name
FPS Address
Card Type
Name of Family Head
Gender Female
Present Address
Residential Status (Owner/Tenant/Temporary/Homeless)
Gas Connection Status
Kerosene Eligibility Details
Sr. No. Name of Member Gender (M/F/T) Age Relationship with head of family
1 Female 85 SELF
2 Female 49

उम्मीद है की  की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में गोवा राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |

गोवा में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

गोवा में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे