Delhi Ration Card 2022: Check Status & Download it Online

दिल्ली में बहुत से लोगो ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करा था परन्तु उन्हें अब पता नहीं चल पा रहा है की उनका राशन बन गया है या नहीं बना है, Delhi Ration Card Status क्या है एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ या एक्सेप्ट, अगर एक्सेप्ट हो गया है तो Delhi Me ration card online kaise download karen.

अगर आपकी भी समस्या इनमे से कुछ है तो यह लेख आपके लिए है इसे ध्यान पूर्वक पढ़े और बताये गए चरणों को फॉलो करे ताकि आप अपने राशन कार्ड की स्थिति जान सके और use ऑनलाइन डाउनलोड कर सके, अगर आपने राशन कार्ड के लिए अभी तक आवेदन नहीं करा है तो हमने इसके बारे में पहले ही बताया है की आप ऑनलाइन या ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं जिसकी जानकारी यहाँ से ले सकते हैं :

Delhi New Ration Card Offline कैसे आवेदन करें 

Delhi New Ration Card Online कैसे आवेदन करें 

दिल्ली में राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे (Track Ration Card Application Status)

अगर आप ऑनलाइन राशन या ऑफलाइन राशन कार्ड का आवेदन कर चुके हैं तो  आप इसका स्टेटस घर बैठे ही देख सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा |

चरण १: सर्वप्रथम आपको e-खाध सुरक्षा, दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका लिंक यहाँ आपकी सहयता के लिए दिया गया है, आपको इस लिंक पर क्लिक करना है: nfs.delhi.gov.in

चरण २: जैसे ही आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने  दिल्ली खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगी,  जिसमे आपको अपना आधार संख्या, NFS Application ID/Online Citizen ID, New ration card No, Old ration card No आदि भरना होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है |

(Note: आप केवल आधार संख्या से भी अपना स्टेटस देख सकते हैं )

Track ration card status in delhi

चरण ३: सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको search बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद यह आपको आपका स्टेटस शो कर देगा की आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट, अगर आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया तो नजदीकी राशन दफ्तर जाए और पुन: आवेदन करें |

अगर आपका राशन कार्ड बन गया है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है |

दिल्ली में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

अगर आपका दिल्ली का राशन कार्ड बन चुका है, तो अगला स्टेप यह है की आपको इसे डाउनलोड करना है आप दिल्ली में राशन कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं जानने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करें:

चरण 1: आपको दिल्ली सरकार के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है या आप यहाँ दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

चरण २: आब आपके सामने “Form for Downloading and Printing e-Ration Card” यह पेज ओपन हो जाएगा जैसा की निचे इमेज में भी दिखाया गया है |

E ration card download online Delhi form

चरण ३: यहाँ आपको सबसे पहले अपना राशन कार्ड नंबर भरना होगा, परिवार के मुखिया का नाम, परिवार के मुखिया का आधार नंबर, परिवार के मुखिया का जन्म का वर्ष, राशन कार्ड आवेदन के समय जो मोबाइल नंबर दिया था वही मोबाइल नंबर enter करें |

चरण ४: सभी जानकारी भरने के बाद आपको “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा, दिए हुए बॉक्स में OTP भरें, परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नंबर भरें और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है |
E ration card download online Delhi

मुबारक हो आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो चूका है अब आप इसे प्रिंट निकले और lamination राशन की दूकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं ये पूरी तरह से valid है और सभी जगह मान्य है |

7 comments

  1. अरविंद कुमार ज्ञानोदय सनील सुजीत फतेहपुर बेरी न्यू दिल्ली 74. 9818357754

  2. Mere Papa Mistri ka kam karte hain uncle uncle aap Jante Hain Ki Mishri wale log kaam karte hain aur Kahate Hain per lockdown ki vajah se kam na milane ki vajah se ghar mein bahut pareshani a rahi hai Papa ki bhi tabiyat theek Nahin rahti please help Kijiye thank you

Comments are closed.