Chattisgarh Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Chattisgarh Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
छत्तीसगढ़ की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखे – (Chhatisgarh Ration Card List me Online Apna Naam Kaise Dekhe)
Step 1: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूचि (list) में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा: https://khadya.cg.nic.in/
Step 2: आपको उलटे (left) हाथ की तरफ लिंक बार में “जनभागीदारी” लिंक पर क्लिक करना होगा अगर आपको लिंक नहीं मिल रहा है तो कोई बात नहीं आप डायरेक्ट इस लिंक को भी एक्सेस कर सकते हैं https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx
Step 3: सबसे पहला box ही “राशन कार्ड संबंधित जानकारी” का है वहां जाए और “राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी” लिंक पर क्लिक करे |
Step 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा जहाँ आपको “अंत्योदय (गुलाबी)”, “अंत्योदय गुलाबी(एकल निःशुल्क)”, “स्पेशल गुलाबी”, “प्राथमिकता (नीला)”, “निःशक्तजन (हरा)” के अंतर्गत ग्रामीण शहरी, कुल योग राशन कार्ड के दिख जायेंगे, यहाँ आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा|
Step 5: आप जैसे ही जिले के नाम पर क्लिक करंगे तो आपको सामने विकास खंड / नगरी निकाय के अंतर्गढ़ गुलाबी, नीला तथा हरा राशन कार्ड दिख जाए अब आप विकास खंड अथवा नगरी निकाय जो भी आपसे रिलेटेड है उस लिंक पर क्लिक करे |
Step 6: अब आपके सामने “खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिलेवार राशनकार्डो की जानकारी” यह पेज खुल चूका होगा यहाँ आपके सामने दूकान का नाम तथा दूकान संख्या दोनों है तथा उसके अंतर्गत कितने गुलाबी, नील तथा हरे राशन कार्ड हैं अब आप अपने राशन कार्ड टाइप पर क्लिक करे चाहे वो किसी भी color का हो |
Step 7: यहाँ आपके सामने उस दुकान के अंतर्गत उस color के जितने भी राशन कार्ड हैं सभी की सूचि खुल चुकी होगी जहाँ पर मुखिया का नाम, पिता / पति का नाम, पता आधी जानकारी दिख रही होगी अब आप यहाँ से जो भी आपका राशन कार्ड है वहां जाए और राशन कार्ड वाला जो दूसरा कॉलम है आपके नाम के सामने वाला उस पर क्लिक करे |
Step 8: आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगा जिसमे
- राशनकार्ड क्रमांक –
- मुखिया का नाम –
- पिता/पति का नाम –
- जाति/संवर्ग –
- कार्ड का प्रकार –
- राशनकार्ड का रंग –
- दुकान क्रमांक –
- पता –
- मुखिया के बैंक अकाउंट की जानकरी –
- बैंक अकाउंट सत्यापन की जानकरी –
- एल.पी.जी कनेक्शन की जानकरी –
- मोबाइल नंबर की जानकरी –
Step 9: आदि होगी इसके अलावा सबसे निचे राशनकार्डधारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकरी जिसमे आप अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम देख सकते हैं |
उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
छत्तीसगढ़ में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
सर जी मुझे आपना नया राशन कार्ड को देखना है????
to bataye hue tarike ko follow karen aur apna ration card online dekhe