Jan Vitran Ann Bihar Ration Card Status Online Kaise Check Karen [2022]

अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपने कुछ समय पूर्व राशन कार्ड के लिए अप्लाई करा था और जानना चाहते हैं की आपका राशन कार्ड बन चूका है या नहीं और आप कैसे bihar ration card online status kaise check कर सकते हैं और इसके लिए आपको किन चीजो की आवश्यकता होगी इन सभी बातो ध्यान में रखते हुए हमने आज का ये लेख आपके लिए तैयार किया है जिसमे हम विस्तार पुर्वाक बताएँगे की आप किस तरह Bihar Ration Card Status या Bihar ration card application status, bihar ration card bana hai ya nahi kaise check Karen, Jan Vitran Ann, JVA के द्वारा कैसे राशन कार्ड स्टेटस चेक करे , के बारे में जान पायेंगे |

बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए निचे बताये गए चरणों को फॉलो करें

चरण 1: बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको Food and Consumer Protection Department, Government of Bihar या खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा जो आप गूगल भी कर सकते हैं या डायरेक्ट दिए हुए लिंक पर क्लिक करें जो आपकी सहायता के लिए यहाँ शेयर किया गया है epds.bihar.gov.in.

चरण 2: आप जैसे ही दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने बिहार की खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगी जिसमे आपको RC Issue System लिंक पर क्लिक करना होगा जैसा की आप निचे चित्र में देख पा रहे हैं |

Bihar Ration Card Status

ये भी पढ़े Bihar Ration Card List में अपना नाम कैसे चेक करें

चरण 3: आप जैसे ही ऊपर बताये हुए चरण को फॉलो करते हैं तो आपके सामने अब “Jan Vitran Ann” की वेबसाइट ओपन हो जायेगी इसमें आपको “Application Status” पर क्लिक करना होगा जो की आप menu बार वाले सेक्शन में देख पायेगने आपकी सहायता के लिए निचे चित्र भी साझा किया गया है |

Bihar Ration Card Status 1

चरण 4: अब आपकी स्क्रीन पे जो पेज है उसमे आपको सबसे पहले अपना जिला, अनुमंडल चुनना होगा और इसके बाद अपनी RTPS संख्या  या आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी अगर आपके पास RTPS संख्या या आवेदन संख्या नहीं है तो आप अपना राशन कार्ड स्टेटस नहीं चेक कर पायेंगे | सभी चीजे भरने के बाद “Show” बटन पर क्लिक करें |

Bihar Ration Card Status 2

चरण 5: आप जैसे ही show बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक रिजल्ट आ जाएगा जो की कुछ कुछ निचे दी हुई इमेज की तरह होगा |

Bihar Ration Card Status 3

यदि आपके स्टेटस में “आवेदन का अंतिम प्रोसेसिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर दिया गया हैं,राशन कार्ड प्रिंट लिया जा सकता है |” ये सन्देश या कुछ इसी प्रकार का सन्देश दिख रहा है तो इसका मतलब है आपका राशन कार्ड जल्दी ही तयार हो जाएगा और आप आधार कार्ड की सहायता से भी राशन ले सकते हैं |

अगर आपको “आवेदन मौजूद नहीं” का सन्देश दिखाई देता है तो हो सकता है की आपका राशन कार्ड रिजेक्ट हो गया है तो आपको पुन: राशन कार्ड अप्लाई करना होगा या फिर आप कुछ समय बाद दोबारा अपना स्टेटस बताये हुए तरीके से चेक करें | और यदि पुन: यही सन्देश आता है तो आपको राशन कार्ड फिर से अप्लाई करना होगा | बिहार में राशन कार्ड किस प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए हमारे यह लेख देखे

बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे आवेदन करें 

बिहार में ऑफलाइन राशन कार्ड कैसे आवेदन करें 

यदि आपको राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ना है तो आप हमारे हाल में लिखे हुए लेख को देखे जिसमे हमने विस्तार से बताया है की आप किस प्रकार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ सकते हैं “राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें?? ऑनलाइन या ऑफलाइन“.

जीविका द्वारा अप्लाई करे हुए राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें 

यदि आप बिहार के उन नागरिको में से एक हैं जिन्होंने बिहार के जीविका के द्वारा राशन कार्ड का आवेदन करा है तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है आपको केवल जीविका दीदी या मुखिया/वार्ड से मिलना होगा. और उनसे पूछना होगा की क्या आपका आवेदन अनुमंडल में जमा हो गया है यदि हाँ तो रिसीविंग लिस्ट के लिए पूछिये और उसमे अपना नाम देखिये अगर नहीं आया है तो कब तक आएगा |

अगर आपको अपना राशन कार्ड स्टेटस चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप यहाँ हमसे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं और अपने सुझाव भी हमें इस लेख में पूछ सकते हैं |

अगर आप भारत के किसी और राज्य में रहते हैं और जानना चाहते हैं की आप अपने राज्य की वेबसाइट के द्वारा कैसे राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें Ration Card Status Online Kaise Check Kare??.

One comment

Comments are closed.