बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021-22 में अपना नाम कैसे देखे without मोबाइल
Bihar Ration Card List 2021-22 Online Kaise Dekhe : अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे बिहार राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से बिहार राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Bihar Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |
बिहार की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |
बिहार राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे
चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले बिहार खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे : epds.bihar.gov.in
चरण 2: अब आपको अपने उलटे हाथ की तरफ एक लिंक दिख रहा होगा “RCMS Report” इस लिंक पर क्लिक करे |
चरण 3: जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको बिहार के सभी राज्यों के नाम दिखेंगे आपको अपना नाम चुनना होगा और और “Show” बटन पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे इमेज में आप देख सकते हैं |
चरण 4:जैसे ही आप शो बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक स्क्रीन ओपन हो जायेगी जिसमे उस district में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कितने राशन कार्ड बने हैं इसमें से आपको ग्रामीण या शहरी के निचे दिए गए नंबर पर क्लिक करना होगा, जैसा की निचे चित्र में आप देख पा रहे हैं |
चरण 5:में यहाँ मानके चल रहा हूँ की आप ग्रामीण क्षेत्र से है अत: में rural (ग्रामीण) क्षेत्र का उदाहरण ले रहा हूँ जैसे ही आप जैसे ही आप rural पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी block की लिस्ट आ जायेगी यहाँ से अपना block चुने और क्लिक करें जैसा की निचे समझाया गया है |
चरण 6:अपने block के नाम पर क्लिक करते इन आपके सामने ग्राम पंचायत की लिस्ट ओपन हो जायेगी यहाँ से अपने पंचायत के नाम पर क्लिक करें आपकी सहायता के लिए निचे इमेज में भी समझाया गया है |
चरण 7:पंचायत के नाम पर क्लिक करते ही आपके सामने गाँव के नाम की लिस्ट आ जायेगी हो, अब अपने गाँव के नाम पर क्लिक करें |
चरण 8:मुबारक हो अब आप देख पा रहे होंगे की आपके गाँव के सभी लोगो का राशन कार्ड नंबर व् नाम आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा यहाँ से आपको अपना नाम या जिसका भी राशन कार्ड आप देखना चाहते हैं उसके नाम के आगे वाले राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर दें जैसा की निचे दिखाया गया है |
चरण 9: मुबारक हो अब आपके सामने आपके राशन कार्ड का पूर्ण विवरण आ गया है जिसमे आप राशन कार्ड संख्या, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड धारक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, और परिवार के सभी सदस्यों का नाम देख सकते है और उसके अनुरूप कार्य कर सकते हैं |
उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में Bihar Ration Card List से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |
बिहार में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
बिहार में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे
बिहार में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे
नाम देखना है
Sir aape charan ka follow karne ke bad bhi rasan card me nam nahi dekh paya (REPLY)