बिहार राशन कार्ड धारक को कैसे 1000 रुपये मिलेंगे

How to get Rs. 1000 from Bihar government –  बिहार के सभी राशन कार्ड धारको को मिल रहे हैं 1,000 रुपये अगर आपके पास भी है राशन कार्ड तो जानिये आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं 1000 रुपये आपके बैंक खाते में |

जैसा की आप सभी जानते हैं की coronavirus से पूरा विश्व परेशान है और में बहुत से गरीब लोग अपनी रोजमर्रा  की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं खाने तक की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार तथा राज्य सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं की कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और जरुरत के सामान उन्हें मिलते रहे |

इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने बिहार में रहने वाले सभी राशन कार्ड धारको को 1000 रुपये की आर्थिक सहयता देने की घोसना की है | यह 1 हजार रुपये कार्ड कार्ड धारक के बैंक खाते में जायेंगे ताकि बिच में कोई भी किसी प्रकार का घपला न कर सके |

Bihar Ration Card 1000 Rupees

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन बिहार खाद्य विभाग की वेबसाइट पे रजिस्टर करना होगा जिसकी जानकारी यहाँ इस पेज पर दी गयी है या फिर आप इसे ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा भी कर सकते हैं जैसा की ऊपर इमेज में बताया गया है | आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना जरुरी है ताकि पैसा सीधे आपके खाते में आ सके और साथ ही आपका राशन कार्ड भी आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है अगर लिंक नहीं है तो निचे बताये गए चरणों को फॉलो करे ताकि आप इस योजना का लाभ उठा सके |

Bihar Ration Card Seeding

जैसा की आप स्वयं देख सकते हैं की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमारी जी ने खुद प्रेस नोट जारी करा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस योजना का लाभ समय रहते मिल सके |

इसके अलावा आप स्वयं भी ऑनलाइन माध्यम से अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक या अपडेट  कर सकते हैं

Covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने हेतु आधार और मोबाइल अपडेट करेने के लिए 

Covid-19 सहायता राशी प्राप्त करने हेतु आप अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न लिखित चरण फॉलो करने होंगे : –

चरण 1: सबसे पहले आपको बिहार सरकार की खाद्य विभाग की आधिकारी वेबसाइट को ओपन करना होगा ध्यान रहे किसी भी अन्य वेबसाइट पे अपनी जानकारी शेयर न करे आपकी सहयता के लिए हमने बिहार सरकार की खाद्य विभाग की वेबसाइट का लिक यहाँ दिया है : http://epds.bihar.gov.in/

चरण 2:  यहाँ आपको “Covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने हेतु आधार और मोबाइल अपडेट करेने के लिए क्लिक करें” इस लिंक पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे इमेज में आप देख सकते हैं |

Covid-19

चरण 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद सर्च बटन  पर क्लिक करना होगा |

चरण 4: अब आपके परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड की वेबसाइट पर दिखाई देगा जिसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगा दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें |

चरण 5: दिए हुए बॉक्स में otp दर्ज करें और captcha कोड भरके OTP सत्यापन बटन पर क्लिक करें | अब आपकी स्क्रीन पर एक मेसेज आ जाएगा जिसमे लिखा होगा की “आपका नाम राशन कार्ड देताबसे में है तथा आपके आधार को मिलान कर लिया गया है और आपको 1000/- रुपये भेजा जा रहा है | कृपया अपने बैंक SMS की प्रतीक्षा करें |” आपकी सहयता के लिए निचे इमेज में भी इसे शेयर किया गया है |

Bihar Ration Card 1000 Rupees verification

 

 

7 comments

    1. Shayad heavy load ki wajah se problem aa rahi hai recheck after some time to shayad open ho jaaye.

Comments are closed.