Bihar Corona Sahayata Mobile App Download Link 1000 रुपये प्राप्त करने के लिए

How & from where to “download Bihar Corona Sahayata Mobile App” to get Rs. 1,000 in bank account – अगर आप बिहार के निवासी है और किसी अन्य राज्य में रह रहे हैं तो बिहार सरकार आपकी सहायता करने के लिए आपको दे रही है 1000 रुपये की धनराशी आपकी बैंक खाते में जिसके लिए आपको डाउनलोड करना होगा “Bihar Corona Sahayata Mobile App” जिसके बारे में विस्तार पूर्वक इस लेख में बताया गया है |

जैसा की आप सभी जानते हैं coronavirus से पूरा विश्व परेशान है और देश की सरकार अपने नागरिको को ज्यादा से ज्यादा सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रही है इसी कड़ी में बिहार सरकार ने भी कदम बढाया है, अभी हाल ही में बिहार सरकार ने बिहार में रहने वाले  राशन कार्ड धारको को 1 हजार रुपये देने की घोसना की है जिसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं जिसके बारे में ज्यादा जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं “बिहार राशन कार्ड धारक को कैसे 1000 रुपये मिलेंगे“.

इस लेख में हम बात करेंगे उन सभी बिहार के नागरिको की जो बिहार से बहार काम की तलाश में गए थे और coronavirus के करना बड़ी ही मुस्किल से अपना गुजर बसर कर रहे हैं अगर आप भी बिहार के निवासी है और बिहार से कहीं बहार है तो बिहार सरकार आपको देगी पुरे 1000 रुपये जिसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं जिसके लिए आपको बिहार सरकार का मोबाइल app डाउनलोड करना होगा |

Bihar Corona Sahayata Mobile App Download करने का ऑफिसियल लिंक

आप किसी भी अनजानी वेबसाइट से बिहार कोरोना सहायता मोबाइल अप्प डाउनलोड न करे क्यूंकि कुछ लोग आपकी पर्सनल डिटेल्स लेके इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं तो बेहतर होगा की आप केवल आधिकारिक वेबसाइट पे जाके ही app डाउनलोड करें |

आधिकारिक वेबसाइट तो डाउनलोड अप्प aapda.bih.nic.in

Documents Required for Bihar Corona Sahayata Mobile App Registration

यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो बिहार राज्य के निवासी है तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है | इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है

  1. लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
  2. लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो |

अन्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए |
  2. एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा |
  3. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा |
  4. इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा |

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो घबराए नहीं आप किसी से अपने मोबाइल पे आधार कार्ड की फोटो मंगवा सकते हैं और उसके बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

Bihar Corona Sahayata Mobile App Registration कैसे करें

जैसा की ऊपर लेख में बताया जा चूका है की यह app केवल उन लोगो को डाउनलोड करना है जो बिहार के निवासी है और कोरोना वायरस के कारन अन्य राज्यों में फस गए हैं, उनकी सहायता हेतु सरकार 1000 रुपये की राशि उनके बैंक खातो में ट्रान्सफर करेगी और इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस app को डाउनलोड करके उसपे रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बारे में विस्तार पूर्वक यहाँ बताया गया है :-

चरण 1: सर्वप्रथम आपको “बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग” की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका लिंक आपके लिए यहाँ फिर से शेयर कर रहे हैं : aapda.bih.nic.in

चरण 2: इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने बिहार सरकार की वेबसाइट ओपन हो जायेगी जहाँ आपको “बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प” लिंक दिखाई देगा आपको यह अप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जैसा की आप निचे चित्र में भी देख पा रहे होंगे |

Bihar Corona Sahayata Mobile App Download Link

चरण 3: app को मोबाइल में इनस्टॉल करके लांच करने के बाद यह कुछ इस तरह आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा

Bihar Corona Sahayata Mobile App Download Home

चरण 4: यहाँ आपको  पंजीकरण के लिए आगे बढे बटन पर क्लिक करना होगा, अब अगली स्क्रीन पर आपको अपना नाम, लिंग, पिता का नाम, ग्राम पंचायत नाम, आधार कार्ड नंबर भरना है और “सत्यापित करें”  बटन पर क्लिक करना होगा |

Bihar Corona Sahayata Mobile App Download Verify

चरण 5: अब आपको उस राज्य की जानकारी भरनी है जहाँ आप फसे हैं और इसमें अपने बिहार वाले बैंक की जानकारी देनी है |

Bihar Corona Sahayata Mobile App Registration Other State Details

चरण 6: इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड तथा अपना रीसेंट पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें जिसके बाद “में सहमत हूँ” पर क्लिक कर सहमती दें |

चरण 7: मुबारक हो आपने सफलता पूर्वक Bihar Corona Sahayata Mobile App पर Registration कर लिया है अगर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है और सब कुछ ठीक रहता है तो आपके बैंक खाते में जल्द ही पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे जिसका कन्फर्मेशन आपको sms द्वारा मिल जाएगा |

How to Correct Bihar Corona Sahayata App Details

यदि किसी कारणवश आपसे कोई जानकारी गलत भर गयी है जिसके कारण आपके खाते में पैसे नहीं आ पा रहे हैं तो घबराए नहीं आप अपनी जानकारी में सुधार भी कर साकेत हैं उसके लिए आपको केवल बिहार कोरोना सहायता अप्प को ओपन करना है |

होम पेज पर “पंजीकृत डाटा में सुधार” बटन पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे इमेज में आप देख पा रहे होंगे |

Bihar Corona Sahayata Mobile App correct details

अब उस डिटेल को सही करें जो आपने गलत भर दिया था, कृपया अच्छे से चेक कर ले की इस बार आपने सभी जानकारी सही और पूरी भरी हो |

अगर सभी जानकारी सही है तो “सबमिट” बटन पर क्लिक करें और वेट करें की आपकी डिटेल्स वेरीफाई हो जाए जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होती है आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा और आपके खाते में पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे |

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या doubt है तो आप इसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग की आधिकारिक फ़ोन नंबर या ईमेल id पर संपर्क करें

मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार से सम्बंधित किसी भी तकनिकी सहायता के लिए कृपया http://aapda.bih.nic.in/ , E-Mail : – cmrf.sadm@gmail.com

  • कृष्णा-8789410978(M)
  • अभिनव-7667426822(M)
  • राज -9534547098(M)
  • आदर्श-8292825106(M)
  • इंद्रजीत-8986294256(M)
  • शुभम -8271226204(M)
  • शमशाद -9310898241(M)
  • विनीत-8969762669(M)
  • अमित-9631745438(M)
  • शमशेर आलम -7903890308(M)
  • अनुज-8010970256(M)
  • 0612-2294204,0612-2294205 पर संपर्क करें