अगर आप भी उन लोगो में से एक हैं जिन्होंने आंध्र प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दिया है और जानना चाहते हैं की आप किस प्रकार अपने राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं (How to Check my Ration Card Status in Andhra Pradesh) तो आज का यह लेख आपके लिए है | इससे पूर्व भी हम आंध्र प्रदेश राशन कार्ड के बारे में लिख चुके जिसके बारे में आप विस्तार पूर्वक यहाँ निचे दिए हुए लिनक्स पर पढ़ सकते हैं |
आंध्र प्रदेश में नए राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें
आंध्र प्रदेश में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये
आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
How to Check New Ration Card Application Status in Andhra Pradesh
अगर आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करा है और उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो निचे बताये हुए चरणों का पालन करे, बहुत बार ऐसा होता है की राशन कार्ड का आवेदन करने के बाद राशन कार्ड घर पर नहीं पहुँच पाता या किन्ही कारणों से हम उसे चेक नहीं कर पाते पर अब आप घर बैठे ही यह जान सकते हैं की आपका AP Ration बन चूका है या नहीं |
चरण 1: सर्वप्रथम आपको आंध्र प्रदेश की खाद्य विभाग की आधिअरिक वेबसाइट को ओपन करना होगा आपकी सहायता हेतु हमने उसका लिंक यहाँ दिया है आप डायरेक्ट उसपे भी क्लिक कर सकते हैं : https://epdsap.ap.gov.in/epdsAP/epds
चरण 2: अब आपके सामने AP की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो गयी होगी यहाँ आपको अपने माउस का स्क्रॉल डाउन करना है और निचे की तरफ जाना है और यहाँ आपको “Application Search” बॉक्स पर आना है या फिर आप इसे ctrl+f की सहायता से भी ढूंड सकते हैं |
चरण 3: जैसे ही आपको यह आप्शन या बॉक्स मिलता है आप इसके अन्दर अपना राशन कार्ड नंबर या application number भरे और “Search” बटन पर क्लिक करे जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है |
आप जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आके राशन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा, की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं |
How can I check My AP Ration card status?
अगर आपने अपना आधारकार्ड राशन कार्ड से लिंक करा और अपना e-kyc status देखना चाहते हैं तो बताये हुए निर्देशों का पालन करें
स्टेप 1: सबसे पहले आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करें https://epdsap.ap.gov.in/epdsAP/epds
स्टेप 2: होम पेज पर आपको “Status Check” का लिंक दिख रहा होगा आपको उसपे क्लिक करना है और क्लिक करते ही निचे कुछ आप्शन आ जायेंगे जिसमे से आपको “Pulse Survey Search” पर क्लिक करना होगा जैसा की आप निचे इमेज में भी देख पा रहे हैं |
स्टेप 3: अब आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पे आपसे आपका आधार नंबर पूछेगा तो दिए हुए बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करे और “Search” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 4: अब आप अपना राशन कार्ड अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पा रहे होंगे |
स्टेप 5: अब आप अपने राशन कार्ड की e-KYC जानकारी स्क्रॉल डाउन करके निचे की तरफ देख सकते हैं जैसा की निचे चित्र में भी दिखाया गया है |
How to Check AP White / Rice Card Application Status
यदि आपने rice कार्ड या white कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप उसका स्टेटस कुछ इस प्रकार चेक कर सकते हैं :
- सर्वप्रथम दिए हुए लिंक पर क्लिक करें https://www.spandana.ap.gov.in/.
- दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको “Ration Card Status Check” बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने जो स्क्रीन आई है यहाँ आपको अपना राशन कार्ड नंबर अथवा आधार कार्ड नंबर दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा, जैसा की निचे चित्र में आप देख पा रहे हैं |
- राशन कार्ड संख्या या आधार कार्ड संख्या दर्ज करने के पश्चात आपके सामने आपका “Present Status” दिखाई देगा, जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है |
- अब आपको “Final Status” बटन पर क्लिक करना होगा और अब आपके सामने आपका रिजल्ट होगा जो कुछ इस प्रकार दिखेगा |
अगर आपको ऊपर बताये गए चरणों में से किसी में किसी भी प्रकार की problem आ रही है तो आप हमें निचे कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं और इस पोस्ट के बारे में अपनी राय भी दे सकते हैं |