आंध्र प्रदेश (AP) राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2023

Andhra Pradesh Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से आंध्र प्रदेश राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “आंध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Andhra Pradesh (AP) Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |

आंध्र प्रदेश की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |

आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे

चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आंध्र प्रदेश खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक आपके सहयता के लिए यहाँ दिया गया है : epdsap.ap.gov.in

चरण 2: अब “Public Reports” सेक्शन पर जाए यहाँ ३ आप्शन खुलेंगे जिसमे से आपको “KYC Register” लिंक पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे चित्र में दर्शाया गया है

Andhra Pradesh Ration Card List

चरण 3: जैसे ही आप KYC Register लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो की निचे दिखाई गई इमेज की तरह होगा जिसमे सबसे पहले आपको

Select a Version पर क्लिक करना होगा जिसमे आप जो महिना चल रहा है उसे सेलेक्ट करे उसके बाद आपको अपना

Select a District पर क्लिक करना होगा और अपने जिले का नाम चुनना होगा

Select a Mandal इसके बाद अपना मंडल चुने और अंत में Select a FPS पर क्लिक करके अपना FPS चुने |

Andhra Pradesh Ration Card List 1

चरण 4: सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |

चरण 5: Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने  Andhra Pradesh 2021 ki Ration Card List खुल जायेगी अब इसमें आप अपना राशन कार्ड नाम देखे और क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड खुल जाएगा |

जिसमे आप देख सकते है की आप नाम राशन कार्ड में है या नहीं यदि नहीं है तो अपना नाम राशन कार्ड में जोडे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे या फिर आप निचे दिए गए प्रोसेस को भी follow कर सकते हैं उसके लिए आपको अपना राशन कार्ड नंबर पता होना चाहिए

राशन कार्ड नंबर द्वारा राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे

  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे : https://epdsap.ap.gov.in/epdsAP/epds
  • होम पेज पे निचे की तरफ आपको 4 option मिलेंगे
  • 1.Print Ration Card  2. Search Ration Card 3.Transaction History 4.Application Search
  • आप्शन 1 पे जाए और अपना राशन कार्ड नंबर भरे
  • इसके बाद “print” बटन पर क्लिक करे
  • अब यह आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा तो दिए गए box में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और “submit” बटन पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने आपका राशन कार्ड उपलब्ध हो जाएगा इसमें आप देख सकते हैं की आपका नाम राशन कार्ड में दर्ज है या नहीं |

आप आंध्र प्रदेश राशन कार्ड से सम्बंधित हमारे अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो comment box में दे |

आंधप्रदेश में नया राशन कार्ड ऑफलाइन कैसे अप्लाई करे

आंधप्रदेश में नया राशन कार्ड online कैसे अप्लाई करे

मोबाइल में आंध्र प्रदेश राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे

2 comments

  1. Sar Mera bhi ration card banaa do mera naam hai Manju Virat ki Rahane wali Hun main aur main is time bahut pareshan hun mobile number hai kya man 7351156783 Uttar Pradesh coronavir pin code number245101 email ID gs

Comments are closed.