आंध्र प्रदेश नई राशन कार्ड लिस्ट 2022 ऑनलाइन कैसे देखे??

Andhra Pradesh New Rartion Card List – आज का हमारा यह लेख उन सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है जो आंध्र प्रदेश राशन कार्ड की नई राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखना चाहते है, और अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है या फिर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो घबराए नहीं Andhra Pradesh Ration Card Eligibility के बारे में भी आप इस लेख में जान पायेंगे |

राशन कार्ड के फायदे के बारे में इस लेख में कुछ नहीं बताऊंगा क्यूंकि में ऐसा मान कर चल रहा हूँ की आपको राशन कार्ड के फायदे के बारे में पहले से ही पता है और कोरोना वायरस में तो राशन कार्ड की वैल्यू कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है | तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए जानते हैं आप आंध्र प्रदेश की न्यू राशन कार्ड सूचि कैसे देख सकते हैं |

शुरू करने से पहले आपको बता दूँ की आप new ration card list andhra pradesh अपने घर पर बैठ कर देख सकते हैं इसके लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन और मोबाइल फ़ोन होना अनिवार्य है अन्यथा आप AP Ration Card List नहीं देख सकते |

New Ration Card List of Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश राशन कार्ड सूचि में अपना नाम आप नाम के द्वारा, राशन कार्ड संख्या द्वारा या फिर अपने आवेदन किये हुए aaplication संख्या से भी चेक कर सकते हैं |

आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट नाम के द्वारा देखे

आप राशन कार्ड सूचि नाम के द्वारा भी देख सकते हैं उसके लिए आप कुछ आसान से तरीको को फॉलो करना होगा जो की हमने निचे विस्तार पूर्वक बताये हैं :-

चरण 1: सर्व प्रथम आपको आंध्र प्रदेश खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका लिंक आपकी सहयता के लिए यहाँ दिया गया है : epdsap.ap.gov.in

चरण 2: होम पेज अब “Public Reports” सेक्शन पर जाए यहाँ ३ आप्शन खुलेंगे जिसमे से आपको “KYC Register” लिंक पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे चित्र में दर्शाया गया है

Andhra Pradesh Ration Card List

चरण 3: जैसे ही आप KYC Register लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो की निचे दिखाई गई इमेज की तरह होगा जिसमे सबसे पहले आपको

Select a Version पर क्लिक करना होगा जिसमे आप जो महिना चल रहा है उसे सेलेक्ट करे उसके बाद आपको अपना

Select a District पर क्लिक करना होगा और अपने जिले का नाम चुनना होगा

Select a Mandal इसके बाद अपना मंडल चुने और अंत में Select a FPS पर क्लिक करके अपना FPS चुने |

Andhra Pradesh Ration Card List 1

चरण 4: सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |

चरण 5: आप जैसे ही Submit बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आंध्र प्रदेश की न्यू राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जायेगी |

मुबारक हो आपके सामने आंध्र प्रदेश की न्यू राशन कार्ड लिस्ट है अब आप इसमें देख सकते हैं की आपका नाम राशन कार्ड सूचि में है या नहीं अगर आपका नाम राशन कार्ड सूचि में नहीं जुड़ा है तो आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही अपना नाम राशन कार्ड में जुड़वाँ सकते हैं जिसके बारे में हमने पहले ही विस्तार पूर्वक समझा रखा है ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं “How to Add New Member Name in Andhra Pradesh Ration Card Online“.

आंध्र प्रदेश राशन कार्ड सूचि में अपना नाम राशन कार्ड संख्या द्वारा देखे 

इस प्रक्रिया को शुरू करने से पूर्व आपके पास अपना राशन कार्ड संख्या होना अनिवार्य है उसके बाद ही आपन निचे बताये निर्देशों का सही प्रकार से पालन कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको आंध्र प्रदेश खाद्य विभाग की वेबसाइट को ओपन करना होगा epdsap.ap.gov.in
  • अब अपने कंप्यूटर का स्क्रॉल डाउन करे या माउस की सहायता से निचे की तरह जाए
  • यहाँ आपको 4 आप्शन दिखाई देंगे

1.Print Ration Card  2. Search Ration Card 3.Transaction History 4.Application Search

आपकी सहयता के लिए हमने निचे इमेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर करा है

Andhra Prdesh Ration Card Check

  • यहाँ आपको 2. आप्शन पर जाना है और अपना राशन कार्ड नंबर दिए हुए बॉक्स के अंधार भरना है |
  • राशन कार्ड नंबर डालते ही सर्च बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी डिटेल  आ जायेगी जिसमे आप देख पायेंगे की आपके परिवार के कितने सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जुड़े हुए हैं और उसके अनुरूप अगली कार्यवाही कर सकेंगे |

अगर किसी कारण वश आपका राशन कार्ड नहीं बना है या आप बनवाना चाहते है तो को आपको आंध्र प्रदेश राशन कार्ड का eligibility criteria पता होना चाहिए जो की हमने निचे बताया है |

Eligibility Criteria for Andhra Pradesh Ration Card

All the applicants must meet the basic eligibility criteria to get a new ration card in Andhra Pradesh:-

  • आपको आंध्र प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • घर में किसी का पहले से कोई राशन कार्ड नहीं होना चाहिए|
  • नव विवाहित दम्पति राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • जिन नागरिको के पास टेम्पररी राशन कार्ड है वह भी नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |

अगर आपके मन में आंध्र प्रदेश राशन कार्ड की न्यू सूचि से सम्बंधित कोई प्रशन है तो निचे कमेंट बॉक्स में हमें बताये हम अपनी तरफ से आपको उसका सही समाधान बताने की पूरी कोशिश करेंगे |